Homeलाइफस्टाइलइंडियन ओवरसीज बैंक में अपरेंटिस की 550 पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट्स जल्दी...

इंडियन ओवरसीज बैंक में अपरेंटिस की 550 पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट्स जल्दी करें अप्लाई

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Indian Overseas Bank Recruitment : इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत प्रशिक्षुओं की नियुक्ति के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

कुल 550 प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा और अपरेंटिसशिप की अवधि 1 साल की होगी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर इन पदों के लिए विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त 2024 को शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास भारत सरकार या उसके नियामक संगठनों द्वारा प्रमाणित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने देश के कई शहरों में स्थित ब्रांचों में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

इनमें से सबसे ज्यादा 57 वैकेंसी तमिलनाडु के लिए निकाली गई हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के लिए 18, बिहार व मध्य प्रदेश के लिए 7-7, आंध्र प्रदेश के लिए 22 और महाराष्ट्र के लिए 17 व दिल्ली के लिए 17 वैकेंसी हैं।

यह भी पढ़ें – रेलवे में निकली 14298 पदों पर भर्ती, 92 हजार से ज्यादा है सैलरी

Indian Overseas Bank Recruitment : शैक्षणिक योग्यता –

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री अनिवार्य।

आयु सीमा –

  • न्यूनतम – 20 वर्ष
  • अधिकतम – 28 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

नोट – आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। इस तारीख के मुताबिक, कैंडिडेट्स की उम्र 20 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Indian Overseas Bank Recruitment : आवेदन शुल्क –

  • जनरल, OBC और EWS कैटेगरी – 944 रुपये+18% जीएसटी
  • एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स – 708 रुपये+18% जीएसटी
  • PWBD कैटेगरी – 400 रुपये+18% जीएसटी

यह भी पढ़ें – बैंक में 5351 वैकेंसी के लिए एक और मौका, नहीं किया तो कर दें आवेदन

चयन प्रक्रिया –

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा
  • लोकल लैंग्वेज टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल फिटनेस
  • पर्सनल इंटरव्यू।

Indian Overseas Bank Recruitment : वजीफा –

     जगह – राशि (भारतीय रुपये)

  • मेट्रो – 15,000 रुपये प्रति महीना
  • शहरी – 12,000 रुपये प्रति महीना
  • अर्द्ध-शहरी/ग्रामीण – 10,000 रुपये प्रति महीना

Indian Overseas Bank Recruitment : ऐसे करें आवेदन –

  • आधिकारिक वेबसाइट bfsissc.com पर जाएं
  • करियर अवसर बटन पर क्लिक करें, फिर इंडियन ओवरसीज बैंक अपरेंटिसशिप के आवेदन बटन पर क्लिक करें
  • पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें
  • पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें
  • निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें
  • आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद पूरी होगी
  • आवेदन जमा करने पर एक विशिष्ट संख्या आएगी
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

यह भी पढ़ें – CISF में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, सैलरी 69 हजार से ज्यादा

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October