Khajrana Ganesh Temple: इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की 35 दान पेटियों से करीब 75 लाख रुपये कैश मिले हैं।
पिछले 4 दिनों से मंदिर में चढ़ावे की गिनती हो रही है। बुधवार को तीसरे दिन हुई गिनती में 22 लाख रुपये निकले।
गुरुवार तक 43 में से 35 दान पेटियों की गिनती पूरी हो चुकी है। 8 दान पेटियों की गिनती अगले दो से तीन दिन में कर ली जाएगी।
माना जा रहा है कि इस बार दान राशि 1 करोड़ तक जाएगी।
सोने-चांदी के गहने और विदेशी करेंसी भी मिले
कैश के अलावा खजराना की दान पेटियों से सोने-चांदी के गहने और अमेरिका, दुबई सहित अन्य देशों की करेंसी भी मिली है।
एनआरआई भक्त जिस देश से आते हैं वहां की मुद्रा भी यहां दान के रूप में चढ़ाते हैं।
साथ ही भक्तों द्वारा भगवान को लिखे कुछ पत्र भी मिले है जिन्हें गणेश जी के चरणों में रखा गया है।
मंदिर परिसर में 43 दान पेटियां अलग-अलग स्थान पर लगाई गई है।
इसमें से मुख्य स्थानों पर रखी गई दान पात्रों की गिनती का क्रम जारी है।
गिनती कैमरों की निगरानी में प्रबंध समिति, बैंक कर्मी और नगर निगम कर्मचारी के माध्यम से किया की जा रही है।
9 दिसंबर से चल रही है गिनती
मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि दान राशि गिनती 9 दिसंबर से शुरू हुई है।
इसमें पहले दिन 43 लाख 88 हजार, दूसरे दिन 10 लाख और तीसरे दिन 22 लाख रुपये प्राप्त हुए है।
इस राशि को मंदिर के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में जमा कराया जा चुका है।
अगामी कुछ दिन ओर दान पात्रों की गिनती जारी रहेगी।
हर 3-4 माह में होती है गिनती
खजराना गणेश मंदिर की दान राशि की गिनती हर तीन से चार माह में की जाती है।
गिनती के बाद पुन: दान पेटियों को उनके निर्धारित स्थान पर रख दिया जाता है।
बता दें मंदिर की दान पेटियों से हर साल औसतन 4 करोड़ रुपए से अधिक दान निकलता है।
मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और चढ़ावा चढ़ाते हैं।