Homeलाइफस्टाइलखजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकले 75 लाख रुपये, सोने-चांदी...

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकले 75 लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवर भी मिले

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Khajrana Ganesh Temple: इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की 35 दान पेटियों से करीब 75 लाख रुपये कैश मिले हैं।

पिछले 4 दिनों से मंदिर में चढ़ावे की गिनती हो रही है। बुधवार को तीसरे दिन हुई गिनती में 22 लाख रुपये निकले।

गुरुवार तक 43 में से 35 दान पेटियों की गिनती पूरी हो चुकी है। 8 दान पेटियों की गिनती अगले दो से तीन दिन में कर ली जाएगी।

माना जा रहा है कि इस बार दान राशि 1 करोड़ तक जाएगी।

सोने-चांदी के गहने और विदेशी करेंसी भी मिले

कैश के अलावा खजराना की दान पेटियों से सोने-चांदी के गहने और अमेरिका, दुबई सहित अन्य देशों की करेंसी भी मिली है।

एनआरआई भक्त जिस देश से आते हैं वहां की मुद्रा भी यहां दान के रूप में चढ़ाते हैं।

साथ ही भक्तों द्वारा भगवान को लिखे कुछ पत्र भी मिले है जिन्हें गणेश जी के चरणों में रखा गया है।

Khajrana Ganesh temple, Khajrana, Ganesh temple, 75 lakh rupees, Khajran Ganesh donation, Gold and silver jewellery, foreign currency in donation , Ganesh Indore, Indore News, Religion News, Hindi News, India News, donation boxes
Khajrana Ganesh temple

मंदिर परिसर में 43 दान पेटियां अलग-अलग स्थान पर लगाई गई है।

इसमें से मुख्य स्थानों पर रखी गई दान पात्रों की गिनती का क्रम जारी है।

गिनती कैमरों की निगरानी में प्रबंध समिति, बैंक कर्मी और नगर निगम कर्मचारी के माध्यम से किया की जा रही है।

9 दिसंबर से चल रही है गिनती

मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि दान राशि गिनती 9 दिसंबर से शुरू हुई है।

इसमें पहले दिन 43 लाख 88 हजार, दूसरे दिन 10 लाख और तीसरे दिन 22 लाख रुपये प्राप्त हुए है।

इस राशि को मंदिर के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में जमा कराया जा चुका है।

अगामी कुछ दिन ओर दान पात्रों की गिनती जारी रहेगी।

Khajrana Ganesh temple, Khajrana, Ganesh temple, 75 lakh rupees, Khajran Ganesh donation, Gold and silver jewellery, foreign currency in donation , Ganesh Indore, Indore News, Religion News, Hindi News, India News, donation boxes
Khajrana Ganesh temple

हर 3-4 माह में होती है गिनती

खजराना गणेश मंदिर की दान राशि की गिनती हर तीन से चार माह में की जाती है।

गिनती के बाद पुन: दान पेटियों को उनके निर्धारित स्थान पर रख दिया जाता है।

बता दें मंदिर की दान पेटियों से हर साल औसतन 4 करोड़ रुपए से अधिक दान निकलता है।

मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और चढ़ावा चढ़ाते हैं।

- Advertisement -spot_img