Homeलाइफस्टाइलआधार अपडेट करना हुआ महंगा: UIDAI ने बढ़ाई फीस, जानें जेब पर...

आधार अपडेट करना हुआ महंगा: UIDAI ने बढ़ाई फीस, जानें जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Aadhaar Card Update Fees: आज के समय में आधार कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि हमारी वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा की चाबी बन चुका है।

बैंक खाता खुलवाना हो या सरकारी योजनाओं का लाभ लेना, आधार के बिना सब अधूरा है।

इसी महत्व को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार सेवाओं और इसके फिजिकल स्वरूप में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।

आइए जानते हैं इनके बारे में…

फीस में हुआ बदलाव

हालिया अपडेट के अनुसार, आधार कार्ड में सुधार करवाना अब थोड़ा महंगा हो गया है।

UIDAI ने विभिन्न सेवाओं के लिए अपनी फीस संरचना (Fee Structure) में संशोधन किया है।

  • अगर आप आधार सेवा केंद्र (ऑफलाइन) जाकर अपना नाम या पता अपडेट करवाते हैं, तो इसके लिए अब आपको 50 रुपये के बजाय 75 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • वहीं, अगर आप अपनी फोटो या बायोमेट्रिक्स अपडेट करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए 125 रुपये की फीस तय की गई है।
  • आधार रीप्रिंट के लिए अब 40 रुपये लगेंगे।

Aadhaar Card Update Fees 2026, utility news, Aadhaar Card Update, Aadhaar Card Update Fees, New PVC Aadhaar Card Charges, How to Order PVC Aadhaar Card online, Aadhaar Name Address Update Price,

ऑनलाइन राहत अभी भी बरकरार

एक राहत की बात यह है कि UIDAI ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन अपडेट की सुविधा को 14 जून 2026 तक मुफ्त रखा है।

अगर आप स्वयं UIDAI के पोर्टल से अपना पता या दस्तावेज अपडेट करते हैं, तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।

यह कदम लोगों को लंबी लाइनों से बचाने और तकनीक से जोड़ने के लिए उठाया गया है।

Aadhaar Card Update Fees

PVC आधार कार्ड: क्यों है खास?

UIDAI ने अब पुराने लैमिनेटेड पेपर कार्ड की जगह PVC (पॉलीविनाइल क्लोराइड) आधार कार्ड को प्राथमिकता दी है।

  • यह कार्ड बिल्कुल आपके एटीएम या डेबिट कार्ड जैसा दिखता है।
  • यह न केवल टिकाऊ है, बल्कि इसमें सुरक्षा के आधुनिक फीचर्स जैसे- सुरक्षित क्यूआर कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट और गिलौच पैटर्न शामिल हैं।
  • यह कार्ड आसानी से आपके वॉलेट में आ जाता है और बारिश या धूप से खराब नहीं होता।

Aadhaar Card Update Fees 2026, utility news, Aadhaar Card Update, Aadhaar Card Update Fees, New PVC Aadhaar Card Charges, How to Order PVC Aadhaar Card online, Aadhaar Name Address Update Price,

कैसे बनवाएं PVC आधार कार्ड?

इसे घर बैठे मंगवाना बेहद आसान है।

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाएं।
  • यहां ‘Order Aadhaar PVC Card’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • इसके लिए आपको मात्र 50 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसमें GST और स्पीड पोस्ट का खर्च भी शामिल है।
  • भुगतान के कुछ दिनों के भीतर कार्ड आपके घर के पते पर पहुंच जाएगा।
- Advertisement -spot_img