Vodafone Idea New Tariff: Reliance Jio और Bharti Airtel के बाद Vodafone Idea ने भी मोबाइल टैरिफ महंगे करने का एलान कर दिया है।
शुक्रवार शाम कंपनी ने प्रीपेड और पोस्ट-पेड दोनों प्लान्स के टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है। इस खबर से मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका लगा है।
4 जुलाई से लागू होंगी नई दरें
ये नई दरें 4 जुलाई से लागू होगी। वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान्स में 10 से 21% तक की बड़ी बढ़ोतरी की है।
Vodafone New Tariffs
- अनलिमिटेड वॉयस प्लान की बात करें तो 28 दिन का 179 रुपए का सबसे सस्ता प्लान अब 199 रुपए में मिलेगा
- 84 दिन के लिए 459 रुपए का प्लान 509 रुपए हो गया
- 365 दिन का 1799 रुपए का प्लान 1999 रुपए हो गया
- 28 दिन का 269 और 299 रुपए का प्लान अब 299 और 349 रुपए हो गया है
- 319 का 1 महीने का प्लान 379 रुपए का हो गया है
- डेटा ऐड-ऑन प्लान की बात करें तो 19 रुपए का प्लान 22 रुपए और 39 रुपए का प्लान 48 रुपए हो गया। इन प्लान्स की वैलिडिटी 1 और 3 दिन होती है
पोस्ट-पेड प्लान की डीटेल
- 401 और 501 रुपए का इंडिविजुअल मंथली रेंटल अब बढ़कर 451 और 551 रुपए का हो गया है
- 601 और 1001 रुपए का फैमिली प्लान अब बढ़कर 701 और 1201 रुपए का हो गया है
25% तक महंगे हुए जियो के प्लान
रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें करीब 15% से 25% बढ़ा दी हैं।
- जियो ने अपने सबसे सस्ता प्लान की कीमत 15 रूपए से 19 रुपए कर दी है।
- 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान अब 299 रुपए का हो गया है।
- 399 रुपए वाले रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 449 रुपए कर दी गई है। इस प्लान में 75 जीबी डेटा मिलता था।
- 666 रुपए के अनलिमिटेड प्लान की कीमत बढ़ाकर 799 रुपए कर दी गई है।
- सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, यह अब 189 रुपए में मिलेगा।
- 84 दिन की वैधता वाले 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी गई है।
- वार्षिक रिचार्ज प्लान की कीमतें 20-21 प्रतिशत बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें-
महंगाई की मार: Jio-Airtel के प्लान हुए महंगे, इस दिन से लागू होंगी नई दरें
PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में सरकारी नौकरी का मौका, 20 जुलाई है अंतिम तारीख