Homeलाइफस्टाइलJio-Airtel के बाद Vodafone ने भी महंगा किया रिचार्ज, इस दिन से...

Jio-Airtel के बाद Vodafone ने भी महंगा किया रिचार्ज, इस दिन से लागू होंगी नई दरें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vodafone Idea New Tariff: Reliance Jio और Bharti Airtel के बाद Vodafone Idea ने भी मोबाइल टैरिफ महंगे करने का एलान कर दिया है।

शुक्रवार शाम कंपनी ने प्रीपेड और पोस्ट-पेड दोनों प्लान्स के टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है। इस खबर से मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका लगा है।

4 जुलाई से लागू होंगी नई दरें
ये नई दरें 4 जुलाई से लागू होगी। वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान्स में 10 से 21% तक की बड़ी बढ़ोतरी की है।

Vodafone New Tariffs

  • अनलिमिटेड वॉयस प्लान की बात करें तो 28 दिन का 179 रुपए का सबसे सस्ता प्लान अब 199 रुपए में मिलेगा
  • 84 दिन के लिए 459 रुपए का प्लान 509 रुपए हो गया
  • 365 दिन का 1799 रुपए का प्लान 1999 रुपए हो गया
  • 28 दिन का 269 और 299 रुपए का प्लान अब 299 और 349 रुपए हो गया है
  • 319 का 1 महीने का प्लान 379 रुपए का हो गया है
  • डेटा ऐड-ऑन प्लान की बात करें तो 19 रुपए का प्लान 22 रुपए और 39 रुपए का प्लान 48 रुपए हो गया। इन प्लान्स की वैलिडिटी 1 और 3 दिन होती है

पोस्ट-पेड प्लान की डीटेल

  • 401 और 501 रुपए का इंडिविजुअल मंथली रेंटल अब बढ़कर 451 और 551 रुपए का हो गया है
  • 601 और 1001 रुपए का फैमिली प्लान अब बढ़कर 701 और 1201 रुपए का हो गया है

25% तक महंगे हुए जियो के प्लान
रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें करीब 15% से 25% बढ़ा दी हैं।

  • जियो ने अपने सबसे सस्ता प्लान की कीमत 15 रूपए से 19 रुपए कर दी है।
  • 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान अब 299 रुपए का हो गया है।
  • 399 रुपए वाले रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 449 रुपए कर दी गई है। इस प्लान में 75 जीबी डेटा मिलता था।
  • 666 रुपए के अनलिमिटेड प्लान की कीमत बढ़ाकर 799 रुपए कर दी गई है।
  • सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, यह अब 189 रुपए में मिलेगा।
  • 84 दिन की वैधता वाले 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी गई है।
  • वार्षिक रिचार्ज प्लान की कीमतें 20-21 प्रतिशत बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें-

महंगाई की मार: Jio-Airtel के प्लान हुए महंगे, इस दिन से लागू होंगी नई दरें

PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में सरकारी नौकरी का मौका, 20 जुलाई है अंतिम तारीख

- Advertisement -spot_img