Homeलाइफस्टाइलअग्निवीर भर्ती परीक्षा रिजल्ट: जारी हुई मेरिट लिस्ट, MP के 10 जिलों...

अग्निवीर भर्ती परीक्षा रिजल्ट: जारी हुई मेरिट लिस्ट, MP के 10 जिलों के कैंडिडेट सेलेक्ट, ऐसे करें चेक

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Agniveer Recruitment Exam Result: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

शुक्रवार 21 मार्च की देर रात मेरिट लिस्ट जारी की गई है, जिसमें प्रदेश के 10 जिलों के अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।

चयनित अभ्यर्थियों में ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, और छतरपुर जिलों के अभ्यर्थी शामिल हैं।

ग्वालियर से 716 अभ्यर्थी चयनित

इस बार ग्वालियर जिले से कुल 716 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।

कुल 716 चयनित अभ्यर्थियों में से 131 तकनीकी (Technical), 86 ट्रेडमैन (Tradesman) और 499 जनरल ड्यूटी (General Duty) के अभ्यर्थी हैं।

अभ्यर्थियों को क्या करना होगा

शेड्यूल के मुताबिक, 24 मार्च को ग्वालियर के मुरार स्थित सेना भर्ती कार्यालय में सभी चयनित अभ्यर्थियों को उपस्थित होना होगा।

इन अभ्यर्थियों को देश के अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा, जहां वे अपनी ट्रेनिंग पूरी करेंगे।

agniveer recruitment exam, agniveer recruitment result, agniveer recruitment exam,
agniveer recruitment exam

भर्ती प्रक्रिया में देरी और बदलाव

अग्निवीर भर्ती परीक्षा में देरी का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब मेरिट लिस्ट जारी होने से अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।

इस भर्ती प्रक्रिया में देरी के कारण कई अभ्यर्थियों को चिंताएं थीं, लेकिन अब परिणाम जारी होने से उनका करियर फिर से रफ्तार पकड़ने जा रहा है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

जो अभ्यर्थी भारतीय सेना अग्निवीर रिजल्ट 2025 को लेकर परेशान हैं, वे इन तरीके से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

  • अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/default.aspx पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद, एक कैप्चा कोड दिखाई देगा, उसे सही से भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आपके सामने CEE Result का टैब दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • फिर से एक कैप्चा कोड भरने के बाद, Enter Website पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपके सामने खुल जाएगी।
  • उसे डाउनलोड करें और अपने रोल नंबर के मुताबिक रिजल्ट चेक करें।

पिछले साल हुई थी लिखित परीक्षा

अग्निवीर भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया पिछले साल लिखित परीक्षा से शुरू हुई थी।

लिखित परीक्षा में पास होने के बाद करीब साढ़े 9 हजार अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा (Physical Test) के लिए बुलाया गया था।

सागर जिले में जनवरी में शारीरिक परीक्षा आयोजित की गई थी।

इसके बाद, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल एग्जाम पास करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की गई।

agniveer recruitment exam, agniveer recruitment result, agniveer recruitment exam,
agniveer recruitment exam

क्या है अग्निवीर भर्ती परीक्षा

अग्निवीर भर्ती परीक्षा भारतीय सेना द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य अग्निवीर के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है।

अग्निवीर एक नई भर्ती योजना है, जिसमें युवा सेना में चार साल के लिए सेवा करेंगे।

इस योजना के तहत, चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, और मेडिकल जांच जैसे विभिन्न चरणों से गुजरना होता है।

इस भर्ती प्रक्रिया में जनरल ड्यूटी, तकनीकी, और ट्रेडमैन जैसे विभिन्न श्रेणियों में उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

चयनित उम्मीदवारों को बाद में सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है, और चार साल की सेवा के बाद उन्हें विभिन्न लाभ मिलते हैं, जैसे वेतन और अन्य सुविधाएं।

इस योजना के तहत सेवा पूरी करने के बाद कुछ उम्मीदवारों को स्थायी सेवा का मौका भी मिल सकता है।

- Advertisement -spot_img