Homeलाइफस्टाइलहादसे वाली जगह पर ही होगा 3D स्कैन: AIIMS और IIT बना...

हादसे वाली जगह पर ही होगा 3D स्कैन: AIIMS और IIT बना रहे दुनिया का पहला पोर्टेबल एक्सरे डिवाइस

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Portable 3D X-Ray Device: भारत में अक्सर कहा जाता है कि ‘गोल्डन आवर’ (हादसे के ठीक बाद का एक घंटा) में अगर सही इलाज मिल जाए, तो मरीज की जान बच सकती है।

लेकिन हकीकत यह है कि ग्रामीण इलाकों या हाईवे पर हुए हादसों में मरीज को सीटी स्कैन या एडवांस डायग्नोसिस के लिए बड़े शहरों तक ले जाना पड़ता है।

इस दूरी और समय के बीच कई जिंदगियां दम तोड़ देती हैं।

इसी गंभीर समस्या को खत्म करने के लिए AIIMS भोपाल और IIT इंदौर ने हाथ मिलाया है।

ये दोनों संस्थान मिलकर दुनिया की पहली AI-आधारित पोर्टेबल 3D एक्स-रे यूनिट विकसित कर रहे हैं।

Portable 3D X-Ray Device, AI based 3D X-ray, AIIMS Bhopal, IIT Indore, World's first AI based 3D X-ray, ICMR Funding, Funding Medical Research, Portable CT Scan India, Portable CT Scan, Trauma Care Innovation, MP news, ICMR

ICMR का बड़ा भरोसा और फंडिंग

इस प्रोजेक्ट की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देशभर से भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) को प्राप्त 1224 रिसर्च प्रस्तावों में से केवल 38 को चुना गया।

मध्यप्रदेश से यह एकमात्र प्रोजेक्ट है जिसे मंजूरी मिली है।

ICMR ने इस तकनीक को हकीकत में बदलने के लिए 8 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।

तकनीक जो सीटी स्कैन को देगी टक्कर

वर्तमान में सीटी स्कैन मशीनें बहुत भारी, महंगी और उच्च रेडिएशन वाली होती हैं।

AIIMS और IIT की यह नई डिवाइस पोर्टेबल होगी, जिसे आसानी से एंबुलेंस में रखा जा सकेगा।

  • AI का जादू: यह मशीन एक्स-रे तकनीक का उपयोग करेगी, लेकिन इसमें लगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और एडवांस्ड एल्गोरिद्म अलग-अलग एंगल से ली गई तस्वीरों को प्रोसेस करके 3D इमेज में बदल देगा।

  • कम रेडिएशन: सबसे खास बात यह है कि इसमें सीटी स्कैन की तुलना में 500 गुना कम रेडिएशन होगा, जो मरीज की सेहत के लिए बहुत सुरक्षित है।

  • तत्काल रिपोर्ट: जांच की रिपोर्ट मोबाइल या छोटी स्क्रीन पर तुरंत देखी जा सकेगी, जिससे डॉक्टर मौके पर ही तय कर पाएंगे कि सर्जरी की जरूरत है या नहीं।

Portable 3D X-Ray Device, AI based 3D X-ray, AIIMS Bhopal, IIT Indore, World's first AI based 3D X-ray, ICMR Funding, Funding Medical Research, Portable CT Scan India, Portable CT Scan, Trauma Care Innovation, MP news, ICMR

तीन चरणों में बदलेगी दुनिया

AIIMS भोपाल के मैक्सोफेशियल सर्जन डॉ. बी.एल. सोनी और डॉ. अंशुल राय के नेतृत्व में यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा होगा:

  1. प्रथम चरण: सबसे पहले चेहरे और सिर (Face & Head) की 3D इमेजिंग करने वाली मशीन बनेगी।

  2. द्वितीय चरण: इसके बाद पूरी बॉडी (Full Body) को स्कैन करने वाली यूनिट तैयार की जाएगी।

  3. तृतीय चरण: अंत में, कैंसर के इलाज में काम आने वाली ‘रेडिएशन मैपिंग’ के लिए इसे अपग्रेड किया जाएगा।

Portable 3D X-Ray Device, AI based 3D X-ray, AIIMS Bhopal, IIT Indore, World's first AI based 3D X-ray, ICMR Funding, Funding Medical Research, Portable CT Scan India, Portable CT Scan, Trauma Care Innovation, MP news, ICMR

पूरी दुनिया के लिए गेम-चेंजर 

मध्यप्रदेश में हर साल करीब 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं।

यह तकनीक न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरी दुनिया के लिए गेम-चेंजर साबित होगी।

इस मशीन के आने से गांवों में बिना मरीज को बड़े शहर रेफर किए, मौके पर ही विशेषज्ञ स्तर की जांच संभव होगी।

Portable 3D X-Ray Device, AI based 3D X-ray, AIIMS Bhopal, IIT Indore, World's first AI based 3D X-ray, ICMR Funding, Funding Medical Research, Portable CT Scan India, Portable CT Scan, Trauma Care Innovation, MP news, ICMR

जल्द ही इसका पहला मॉडल (प्रोटोटाइप) तैयार होने वाला है, जिसे बाद में व्यावसायिक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा ताकि हर एंबुलेंस और स्वास्थ्य केंद्र में यह जीवन रक्षक मशीन उपलब्ध हो सके।

- Advertisement -spot_img