Homeलाइफस्टाइलहाईकोर्ट में 3000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 6वीं पास भी...

हाईकोर्ट में 3000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 6वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Allahabad High Court Recruitment: इलाहाबाद हाईकोर्ट में विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकली है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट में स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, ड्राइवर और विभिन्न ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन  जारी किया है।

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 4 अक्टूबर से हो चुकी है और अंतिम तारीख 24 अक्टूबर तय किया गया है।

इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की डिटेल्स –

पद का नाम – पदों की संख्या

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड III हिंदी – 517
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड III इंग्लिश – 66
  • जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी – 932
  • पेड अप्रेंटिस – 122
  • ड्राइवर – 30
  • ग्रुप डी (चौकीदार, ट्यूबवैल ऑपरेटर/चपरासी, सफाईकर्मी आदि) – 1639
  • कुल – 3306

Allahabad High Court Recruitment: शैक्षणिक योग्यता –

  • स्टेनोग्राफर – उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही नाइलिट (डोयेक सोसाइटी) द्वारा निर्गत सीसीसी सर्टिफिकेट और 25/30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग।
  • क्लर्क – इंटरमीडिएट के साथ सीसीसी सर्टिफिकेट कोर्स और 25/30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग।
  • ड्राइवर – 10वीं पास होने के साथ चार पहिया वाहन चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस जो तीन साल से कम अवधि का न हो।
  • ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन – जूनियर हाईस्कूल और आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स।
  • प्रोसेस सर्वर – 10वीं पास।
  • अर्दली/चपरासी/कार्यालय चपरासी/फर्राश – जूनियर हाईस्कूल और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या उसके समकक्ष संस्थान से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स।
  • चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिश्ती/लिफ्टमैन – जूनियर हाईस्कूल स्वीपर-कम-फर्राश : कक्षा छह पास होना चाहिए।

आयु सीमा –

  • न्यूनतम – 18 साल
  • अधिकतम – 40 साल
  • नोट – आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

Allahabad High Court Recruitment: वेतन –

6000-20200 रुपये प्रतिमाह।

आवेदन शुल्क –

  • स्टेनोग्राफर – सामान्य, ओबीसी के लिए 950 रुपये। ईडब्ल्यूएस के लिए 850 रुपये और एससी/एसटी के लिए 750 रुपये है।
  • जूनियर असिस्टेंट – सामान्य, ओबीसी के लिए 850 रुपये। ईडब्ल्यूएस के लिए 750 रुपये और एससी/एसटी के लिए 650 रुपये है।
  • अन्य पद – सामान्य, ओबीसी के लिए 800 रुपये। ईडब्ल्यूएस के लिए 700 रुपये और एससी/एसटी के लिए 600 रुपये फीस होगी।

Allahabad High Court Recruitment: चयन प्रक्रिया –

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

ऐसे करें आवेदन –

  • आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाएं
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन करके सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट कर दें
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

यह भी पढ़ें – मालगाड़ी के डिब्बे हुए डिरेल, डीजल बहा तो बाल्टी-केन लेकर लूटने पहुंचे लोग

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 15 October