Amarnath Yatra 2024: हिंदू धर्म में अमरनाथ यात्रा का बहुत महत्व है। इस साल ये यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।
अगर आप भी बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं तो कुछ नियमों को जानना बेहद जरूरी है जो यात्रा के दौरान आपके काम आ सकते हैं।
क्या है यात्रा पर जाने के नियम
- इस दुर्गम यात्रा पर 70 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति और 13 साल से कम उम्र के बच्चों के जाने की मनाही है।
ऐसा इसलिए क्योंकि यात्रा के दौरान कई किलोमीटर तक खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है। और ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते भी हो सकती हैं।
- यात्रा पर जाने से पहले अपने राज्य के किसी डॉक्टर से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ले लें।
- रजिस्ट्रेशन के दौरान मेडिकल सर्टिफिकेट पीडीएफ प्रारूप में अपलोड किया जाना चाहिए, जो 1 एमबी हो।
- तीर्थयात्रियों की आयु 13 से 17 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- 6 सप्ताह से अधिक की गर्भवती महिलाओं को तीर्थ यात्रा करने की अनुमति नहीं है।
इसी के साथ रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के लिए यात्रा करते समय ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ और मेडिकल सर्टिफिकेट साथ रखें।
ये भी पढ़ें- सांवलिया सेठ मंदिर: यहां मीराबाई के कृष्ण को चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, जानें क्यों
अमरनाथ यात्रियों के लिए तत्काल पंजीकरण
तत्काल पंजीकरण की सुविधा 26 जून से उपलब्ध होगी। इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर 5 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा एक टोकन केंद्र बनाया गया है। जो 26 जून से जारी किए जाएंगे। टोकन लेने वाली तीर्थ यात्रियों को अगले दिन वीरवार से तत्काल पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। यात्रियों का निर्धारित रूट और तिथि के हिसाब से ही पंजीकरण होगा।
पंजीकरण और टोकन केंद्र पर आने वाले यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा मिलेगी।
यहां मिलेंगे टोकन, ऐसे करवाएं पंजीकरण
श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए टोकन सरस्वती धाम, जम्मू रेलवे स्टेशन के पास मिलेंगे। इसके बाद भक्तों की मेडिकल जांच केंद्र पर होगी। श्रद्धालु सरकारी अस्पताल गांधी नगर, सरकारी अस्पताल सरवाल आदि अस्पताल में भी जांच करवा सकते हैं।
यहां स्थित हैं पंजीकरण केंद्र
टोकन मिलने के बाद भक्तों को पंजीकृत करवाने के लिए पंजीकरण केंद्र जाना होगा। साधु समाज के लिए पंजीकरण सेंटर राम मंदिर और गीता भवन है।
वहीं आम श्रद्धालुओं के लिए वैष्णी धाम, पंचायत भवन, महाजन हाल है। वहीं आरएफआईडी और ईकेवाइसी सेंटर रेलवे स्टेशन और बेस कैंप भगवती नगर में होंगे।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू किए गए हैं, रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रद्धालुओं को आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस समेत पासपोर्ट साइज की फोटो की जरूरत होगी।
साथ ही सभी उम्र के लोगों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना भी अनिवार्य होगा। इसी के साथ निर्धारित शुल्क जमा कर यात्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
सुरक्षा के कड़ें इंतजाम
अमरनाथ यात्रा के लिए स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम करता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाती है। साथ ही ड्रोन की सहायता से यात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जाती है।
पुलिस ने अमरनाथ बेस कैंप के आसपास 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। क्योंकि इस यात्रा के दौरान पहले कई बार आतंकी हमले हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- वायनाड: इस जगह को कहा जाता है केरल का ‘ऊटी’, खूबसूरती देख हो जाएंगे दंग