Homeलाइफस्टाइलiPhone 16 Series में Apple Intelligence फीचर्स, जानें क्यों है ये बाकी...

iPhone 16 Series में Apple Intelligence फीचर्स, जानें क्यों है ये बाकी सीरीज से अलग

और पढ़ें

Ishwar Khatri
Ishwar Khatri
ईश्वर एक वैश्विक अर्थशास्त्री, इंटरनल ऑडिटर तथा अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग. बीमा, वित्तीय विश्लेषक हैं, वे भारत तथा मध्य-पूर्व (खाड़ी) देशो, यूरोप, एशिया-प्रशांत (APAC), अमेरिका स्थित बिजनेस कॉर्पोरेट हाउस और कंपनियों मे फायनेंस कन्ट्रोल, फायनेंस एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट प्लानिंग, आतंरिक अंकेक्षण, डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन, एकाउंटिंग एंड फायनेंस के लिये इंटरप्राएसेस रिसौर्स प्लानिंग, EPM and SaaS कन्सल्टिंग जैसी सेवाओं को देने के लिये कुल 24 वर्षो का अनुभव रखते हैं |

iPhone 16 Series: आईफोन खरीदने की चाहत हर किसी की होती है।

चाहे वह व्यक्ति अपनी यह चाहत जगजाहिर ना भी करे।

लेकिन, दिल के किसी कोने में यह ख्वाहिश पलती रहती है कि आईफोन के नवीन और अपडेटेड फोन हमारे पासे हो।

दुनिया भर में इस फोन के दीवानों की कोई कमी नहीं है, कई लोग तो इस फोन की ख़ातिर कुछ ऐसा कर गुजरने को तैयार रहते हैं जिसके बारे में हम और आप सोच भी नहीं सकते।

टेक कंपनी एपल की आईफोन 16 सीरीज की बिक्री भारत में भी हो रही है।

कंपनी ने 9 सितंबर को अपने इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था।

Apple ने 2 साल बाद iPhones में प्रोसेसर बदला

iPhone 16 सीरीज़ भारत में भी बिक रहा है।

इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल है।

Apple ने दो साल बाद इन सभी नए iPhones में प्रोसेसर बदला है।

iPhone 16 Series
iPhone 16 Series

यानी सबसे सस्ता iPhone 16 में भी Apple का नया A-सीरीज चिप लगा है।

iPhone 16 कई रंगों में आता है, जो iPhone 14 और iPhone 15 से ज्यादा चमकदार हैं।

इसमें पीछे की तरफ दो नए कैमरे और आगे की तरफ डायनामिक आइलैंड जैसे कुछ बदलाव भी है।

iPhone 16 Series: फोन की खूबियां

iPhone 16 खरीदने का सबसे बड़ा कारण इसका A18 चिप है, जो iPhone 14 में लगे A15 चिप से लगभग 50% तेज है।

ये चिप iPhone 13 में भी लगा है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में लगा नया A18 चिप गेम खेलने में भी बहुत अच्छा है।

इसलिए iPhone 16 में आप Assassin’s Creed Mirage और Resident Evil 4 जैसे बड़े गेम खेल सकते हैं, जो पहले सिर्फ iPhone 15 Pro में ही चलते थे।

iPhone 16 Series: डिज़ाइन और डिस्प्ले

iPhone 16 Apple के आकर्षक, आधुनिक डिज़ाइन के चलन को जारी रखता है।

परिष्कृत सौंदर्य और नए रंग विकल्पों के साथ यह नया और जाना-पहचाना लगता है।

सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले पहले से कहीं ज़्यादा चमकीला और जीवंत है, जो इसे स्ट्रीमिंग से लेकर गेमिंग तक हर चीज़ के लिए आदर्श बनाता है।

iPhone 16 Series
iPhone 16 Series

प्रदर्शन की बात करें तो नवीनतम A18 चिप द्वारा संचालित iPhone 16 प्रभावशाली प्रदर्शन सुधारों का दावा करता है।

ऐप्स तेज़ी से लोड होते हैं, ग्राफ़िक्स स्मूथ हैं और मल्टीटास्किंग सहज महसूस होती है।

चाहे आप कैज़ुअल यूज़र हों या पावर यूज़र इस डिवाइस की गति और दक्षता को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है।

iPhone 16 Series: कैमरा अपग्रेड, बैटरी लाइफ़ और सॉफ्टवेयर सुविधाएं

फ़ोटोग्राफ़ी के शौकीन बेहतर कैमरा सिस्टम की सराहना करेंगे।

बेहतर लो-लाइट परफॉरमेंस, नई कम्प्यूटेशनल फ़ोटोग्राफ़ी सुविधाएं और अपग्रेड किए गए लेंस शानदार फ़ोटो कैप्चर करना पहले से कहीं ज़्यादा आसान बनाते हैं।

एडवांस्ड वीडियो सुविधाओं के जुड़ने से कंटेंट क्रिएशन क्षमताएं भी बढ़ जाती हैं।

Apple का दावा है कि iPhone 16 अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज़्यादा बैटरी लाइफ़ देता है।

iPhone 16 Series
iPhone 16 Series

असल दुनिया में इस्तेमाल में काफ़ी सुधार देखने को मिलते हैं, जिससे बिना चार्जर की लगातार ज़रूरत के पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है।

iOS 17 और iOS 18 के साथ, iPhone 16 में नए फ़ीचर पेश किए गए हैं, जो उपयोगिता और कस्टमाइज़ेशन को बढ़ाते हैं।

बेहतर विजेट से लेकर बेहतर गोपनीयता विकल्पों तक ये सॉफ़्टवेयर अपडेट समग्र अनुभव को और भी मज़ेदार बनाते हैं।

iPhone 16 Series: चार iPhone, चार अलग-अलग साइज

iPhone 16 सीरीज चार साइज में आती है, फिर iPhone 16 सबसे छोटा है, जिसमें 6.1 इंच की स्क्रीन है।

फिर iPhone 16 Pro आता है जिसमें 6.3 इंच की स्क्रीन है, वहीं iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की स्क्रीन है।

आखिर में iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती है, जो अब तक का सबसे बड़ा iPhone है।

iPhone 16 Series
iPhone 16 Series

आपको iPhone 16 खरीदना चाहिए या नहीं ? एक्सपर्ट से जानिए –

  • Apple का कहना है कि इसमें नया तरह का सिरेमिक शीशा लगा है, जो पहले वाले से 50% ज्यादा मजबूत है और दूसरे फोन के शीशे से दोगुना मजबूत है।
  • कैमरा कंट्रोल बटन पावर बटन के नीचे एक अलग बटन है। इस बटन को आप ऊपर-नीचे और दबाकर कैमरा ऐप को कंट्रोल कर सकते हैं। ये बटन आपको फोटो और वीडियो लेने में आसानी देता है और फोटो और वीडियो के टूल्स तक भी जल्दी पहुंचने में मदद करता है।
  • iPhone 16 में दो कैमरे लगे हैं, एक 48 मेगापिक्सल का और दूसरा नया अल्ट्रा-वाइड कैमरा। ये दोनों मिलकर चार कैमरों जैसा काम करते हैं, जिससे आप ज़ूम करके और बहुत छोटी चीज़ों की तस्वीरें भी ले सकते है।
  • डायनामिक आइलैंड iPhone के ऊपर एक छोटा सा इलाका है, जो आपको बताता है कि आपके फोन में कौन-कौन से ऐप्स चल रहे हैं और क्या नया हुआ है, ये फीचर 2022 में iPhone 14 Pro में आया था और अब iPhone 15 में भी है।
  • एक और नया बटन, जिसे एक्शन बटन कहते हैं, जो बहुत काम का है। Apple ने इसे पहले iPhone 15 में लाया था और अब iPhone 16 में भी है। ये बटन पुराने साइलेंट बटन की जगह लेता है। आप इस बटन से फोन की रिंग साइलेंट कर सकते हैं, फ्लैशलाइट चालू कर सकते हैं, कैमरा खोल सकते हैं, डू नॉट डिस्टर्ब चालू कर सकते हैं और बहुत कुछ है।

iPhone 16 Series: iPhone में आए AI फीचर्स

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और ये रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन रहा है।

सैमसंग ने अपने लेटेस्ट लाइनअप में Galaxy AI फीचर्स दिए तो ऐपल पीछे कैसे रह सकता है?

iPhone 16 लॉन्च इवेंट में नए डिवाइसेज पेश करते हुए कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ने Apple Intelligence फीचर्स की घोषणा की।

इसे ऐपल ने अपने AI आधारित फीचर्स को ऐपल इंटेलिजेंस (AI) नाम दिया है।

iPhone 16 Series: ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स में क्या नया है ?

1 – Express Yourself – राइटिंग टूल्स में मिलने वाले AI फीचर्स का लाभ यूजर्स को हर उस स्थान मिलेगा, जहां वे टेक्स्ट लिखते हैं।

ईमेल से लेकर नोट्स और मेसेजिंग ऐप्स तक में इन्हें iOS का हिस्सा बनाया जा रहा है।

किसी मैसेज को रीराइट करने से लेकर ईमेल में खामियों का पता लगाने तक फटाफट सारे काम हो जाएंगे।

इसके अतिरिक्त AI के जरिए इमोजी भी जेनरेट की जा सकती हैं और इमेज प्लेग्राउंड ऐप के साथ टेक्स्ट लिखकर इमेज जेनरेट करने का विकल्प भी मिल रहा है।

2 – Transcribing Calls – Apple Intelligence में आपको सबसे बड़ा फीचर Transcribing Calls का मिलेगा।

इसके जरिए आप सीधे फोन ऐप में वॉइस कॉल या फिर किसी दूसरी आडियो को रिकॉर्ड कर पाएंगे।

एप्पल नोट और आडियो में इस फीचर को ऐड कर सकता है।

लीक्स की मानें तो यूजर्स कॉल को डायरेक्ट किसी दूसरी भाषा में ट्रांसक्राइब कर सकेंगे।

3 – Apple Intelligence-powered Mail – कंपनी सीरी की ही तरह मेल सेक्शन में भी  Apple Intelligence को प्रवाइड करा सकेंगे।

यह फीचर मेल में आने वाली कई तरह की परेशानियों को पूरी तरह से खत्म कर देगी।

इस फीचर आने के बाद आपको बड़े मेल को पूरा रीड करने की जरूरत नहीं पडे़गी।

Apple Intelligence उस मेल को समराइज कर देगा, साथ ही AI आपको मेल लिखने में भी मदद करेगा। इ

सकी मदद से आप एक प्रोफेशनल मेल भी लिख सकेंगे और स्मार्टफ रिप्लाई करने का भी ऑप्शन आपको मिल सकता है।

4 – Memories Imaginations – इमेज टूल्स की लिस्ट में सबसे खास फीचर टेक्स्ट की सहायता से इमेज सर्च करने का है।

यदि किसी फोटो में आप बिल्डिंग आर्किटेक्चर मे CHHATRI लिख रहे हैं तो ‘CHATTRI’ लिखते ही वह फोटो या वीडियो दिख जाएगी और इसे आप इन्दौर की ऐतिहासिक छत्रीयों की तरह इमेज मे देख सकेंगे।

इस तरह कोई भी फोटो या वीडियो सर्च करना आसान होगा।

इसी तरह CleanUp फीचर के साथ फोटो में दिख रहे किसी ऑब्जेक्ट को सरलता से हटाया जा सकेगा ।

iPhone 16 Series
iPhone 16 Series

वहीं, Visual Learning के चलते नए कैमरा कंट्रोल के साथ कोई भी फोटो क्लिक करते हुए, उसके बारे में जानकारी इकट्ठा की जा सकती है।

इसी तरह स्क्रीन पर या सामने दिख रहा कोई भी प्रोडक्ट सर्च करना आसान हो जाएगा ।

5 – Focused Notification – यूजर्स को सबसे महत्वपूर्ण जानकारी दिखाई जाए, इसके लिए ईमेल और नोटिफिकेशंस में AI समरी दिखेगी और पूरा मेसेज या ईमेल नहीं पढ़ना होगा।

इसके अतिरिक्त AI सबसे ऊपर प्रायॉरिटी नोटिफिकेशंस दिखाएगा, जिससे कोई महत्वपूर्ण नोटिफिकेशंस या इवेंट मिस ना हो ।

6 – Getting Things In – प्रोडक्टिविटी से जुड़े AI फीचर्स को Siri का हिस्सा बनाया गया है।

अब Siri वॉइस असिस्टेंट पहले से अधिक स्मार्ट हो गया है, जिससे बोलकर या टाइप करके AI से प्रश्न किए जा सकेंगे।

इसके अतिरिक्त ढेर सारे काम Siri से बोलकर सरलता से करवाए जा सकेंगे और AI के जरिए इसे नयी क्षमताएं मिल गई हैं ।

एपल ने सभी एलिजिबल डिवाइसेज के लिए 16 सितंबर को स्टेबल iOS 18 अपडेट रोलआउट कर दिया था।

लेकिन, ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स अभी इस अपडेट का हिस्सा नहीं बने हैं।

यह भी जानना जरूरी है कि ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स का फायदा केवल चुनिंदा डिवाइसेज में मिलेगा।

इनकी लिस्ट में लेटेस्ट iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं।

iPhone 16 Series
iPhone 16 Series

iPhone 16 Series: ऐसे करें Apple Intelligence फीचर्स को अपडेट

  • अगर आपके पास ऊपर दी गई लिस्ट में शामिल में मॉडल्स में से कोई है तो आप बीटा टेस्टर बनकर अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, नया अपडेट अभी भारत में रोलआउट नहीं हुआ है इसलिए आपको अपना क्षेत्र अमेरिका सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद सबसे पहले तो अपने iPhone या फिर iPad का बैकअप ले लें।
  • इसके बाद आपको beta.apple.com पर ऐपल ID की मदद से लॉगिन करते हुए बीटा टेस्टर बनना होगा।
  • अब iPhone मे सेटिंग्स ऐप ओपेन करें और General पर टैप करें।
  • अब Software Update पर टैप करने के बाद आपको Beta Updates बटन पर टैप करना होगा। अगर आपको बीटा अपडेट नहीं दिख रहा है तो आप सेटिंग्स ऐप बंद करके दोबारा ओपेन कर सकते हैं।
  • बीटा अपडेट इंस्टॉल करने के बाद आपको Apple Intelligence & Siri बटन पर टैप करना होगा और Join the Apple Intelligence Waitlist पर टैप करने के बाद कुछ वक्त में आपको नए फीचर्स मिलने लगेंगे।

ये खबर भी पढ़ें – 53 दवाएं हुईं टेस्ट में फेल, इन 8 तरीकों से करें नकली दवाओं की पहचान

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October