Homeलाइफस्टाइलAugust Bank Holiday: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक! देखें अपने...

August Bank Holiday: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक! देखें अपने शहरों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

August Bank Holiday: अगस्त 2025 में बैंकिंग सेवाएं कई छुट्टियों के कारण प्रभावित होंगी।

इस महीने कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें 5 रविवार, 2 शनिवार और 7 अन्य त्योहार व स्थानीय छुट्टियां शामिल हैं।

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर योजना बनाएं।

बैंक हॉलिडे लिस्ट – अगस्त 2025

8 अगस्त (शुक्रवार) – टेंडोंग लो रम फात

  • प्रभावित क्षेत्र: सिक्किम, गंगटोक

  • इस दिन सिक्किम में स्थानीय त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

9 अगस्त (शनिवार) – रक्षाबंधन  झूलन पूर्णिमा

  • प्रभावित शहर: भोपाल, अहमदाबाद, देहरादून, जयपुर, भुवनेश्वर, कानपुर, शिमला, लखनऊ

  • यह दूसरा शनिवार भी है, इसलिए ज्यादातर बैंक पहले से ही बंद रहेंगे।

13 अगस्त (बुधवार) – देशभक्त दिवस

  • प्रभावित शहर: इंफाल (मणिपुर)

  • मणिपुर में इस दिन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस

  • प्रभावित क्षेत्र: पूरे भारत में बैंक बंद

  • राष्ट्रीय अवकाश के कारण सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।

16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती

  • प्रभावित शहर: भोपाल, आइजोल, चंडीगढ़, अहमदाबाद, चेन्नई, गंगटोक, देहरादून, जयपुर, हैदराबाद, कानपुर, पटना, लखनऊ, जम्मू, रायपुर, शिलांग, रांची, विजयवाड़ा, श्रीनगर

  • चौथा शनिवार होने के बावजूद कई राज्यों में जन्माष्टमी के कारण बैंक बंद रहेंगे।

17 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

  • सभी बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त (मंगलवार) – महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर जयंती

  • प्रभावित शहर: अगरतला (त्रिपुरा)

  • त्रिपुरा में इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

25 अगस्त (सोमवार) – श्रीमंत शंकरदेव तिरुभाव तिथि

  • प्रभावित शहर: गुवाहाटी (असम)

  • असम में इस दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी।

28 अगस्त (गुरुवार) – नुआखाई पर्व

  • प्रभावित शहर: भुवनेश्वर (ओडिशा), पणजी (गोवा)

  • ओडिशा और गोवा में इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

15-17 अगस्त: लगातार 3 दिन बैंक बंद

  • 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)
  • 16 अगस्त (जन्माष्टमी)
  • 17 अगस्त (रविवार)
    इन तीन दिनों में ज्यादातर शहरों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।

अगस्त 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट

  • 3 अगस्त- रविवार, सभी जगह
  • 9 अगस्त- दूसरा शनिवार, और रक्षा बंधन सभी जगह
  • 10 अगस्त- रविवार, सभी जगह
  • 13 अगस्त- देशभक्ति दिवस मणिपुर
  • 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस सभी जगह
  • 16 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती ज्यादातर जगह
  • 17 अगस्त- रविवार, सभी जगह
  • 19 अगस्त- महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन मणिपुर
  • 23 अगस्त- चौथा शनिवारL सभी जगह
  • 24 अगस्त- रविवार, सभी जगह
  • 25 अगस्त- श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि असम
  • 27 अगस्त- गणेश चतुर्थी गुजरात, महाराष्ट्र, बैंगलोर, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और आंध्र प्रदेश
  • 28 अगस्त- नुआखाई और गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) ओडिशा और गोवा
  • 31 अगस्त- रविवार, सभी जगह

ऑनलाइन बैंकिंग और ATM सेवाएं उपलब्ध

बैंकों की छुट्टियों के बावजूद, ऑनलाइन बैंकिंग, UPI, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी।

आप डिजिटल तरीकों से लेनदेन कर सकते हैं।

इस तरह, आप अगस्त 2025 में बैंक की छुट्टियों की जानकारी लेकर अपने काम की योजना बना सकते हैं।

bank holidays saturday, August Bank Holiday, August Holiday, Bank Holiday List, Bank Holiday, Bank Holiday 2025, bank holidays Sunday, Rakshabandhan Bank Holiday, Janmashtami Bank Holiday, 15 August Bank Holiday, 

ये खबर भी पढ़ें-

7 मंत्रालयों के ऑफिस-24 कॉन्फ्रेंस रूम, 600 कारों की पार्किंग: जानें कर्तव्य भवन-3 के बारे में सबकुछ

- Advertisement -spot_img