BSNL Live TV App: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अब टेलिविजन की दुनिया में भी एंट्री कर ली है।
कंपनी ने अपना BSNL Live TV ऐप लॉन्च कर दिया है।
इसके जरिए अब ये जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा।
गूगल से कर सकते हैं डाउनलोड
BSNL Live TV’ ऐप शुरुआत में Android TVs के लिए उपलब्ध है।
इसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।
हालांकि, अभी इसके बाकी फीचर्स के बारे में पता नहीं चल पाया है।
#BSNL is offering free #LiveTV services on your #BSNL_FTTH connection during the trial period in Madhya Pradesh.
Download the App: https://t.co/5IgoCUNohK or give a missed call on 9424700333. #BSNLLiveTV #BharatFibre #SwitchToBSNL pic.twitter.com/ym3QalgcW0
— BSNL India (@BSNLCorporate) September 8, 2024
WeConnect ने किया पब्लिश
इस ऐप को WeConnect ने पब्लिश किया है।
BSNL Live TV ऐप सिंगल CPE के जरिए इंटरनेट, Cable TV और लैंडलाइन टेलीफोन सर्विसेज का इस्तेमाल किया जा रहा है।
वहीं, इसे एक एंड्रॉयड बेस्ड सिस्टम के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है।
इसी साल फरवरी में BSNL ने इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस को फाइबर के जरिए पेश किया था।
अभी इसकी कीमत काफी कम रखी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 130 रुपये प्रति माह रखी गई है।
खास बात ये है कि एंड्रॉयड TVs में यह सर्विस सेट-टॉप बॉक्स के बिना भी काम करती है।
5जी सर्विस लॉन्च करने का है टारगेट
बीएसएनएल का अगला टारगेट अगले साल की पहली छमाही तक देश भर में 5जी नेटवर्क को लॉन्च करने का है।
हाल ही में कम्युनिकेशंस मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि BSNL ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत 15,000 से अधिक 4G साइट्स बनाई हैं।
कंपनी जल्द ही इन साइट्स को 5जी में कन्वर्ट करने के लिए तैयार है।
Faster speeds, greater possibilities: Driving Innovation and self reliance.
Stay tuned for more updates.#BSNL #MTNL #5GTesting pic.twitter.com/m32hrzCIXM— BSNL India (@BSNLCorporate) September 7, 2024
हाल ही में टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने भी 5जी सिम कार्ड की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद जल्द ही 5जी सर्विस लॉन्च होने के संकेत मिले थे।
इतना ही नहीं कंपनी अपने यूजर्स के लिए तेजी से अपने नेटवर्क में सुधार कर रही है।
बता दें कि जियो, एयरटेल और वीआई ने जब से अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए है तभी से BSNL यूजर्स के लिए और नए सस्ते रिचॉर्ज प्लांस लॉन्च किए हैं।