Homeलाइफस्टाइलBSNL Live TV App लॉन्च, अब Jio-Airtel को मिलेगी कड़ी टक्कर

BSNL Live TV App लॉन्च, अब Jio-Airtel को मिलेगी कड़ी टक्कर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

BSNL Live TV App: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अब टेलिविजन की दुनिया में भी एंट्री कर ली है।

कंपनी ने अपना BSNL Live TV ऐप लॉन्च कर दिया है।

इसके जरिए अब ये जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा।

गूगल से कर सकते हैं डाउनलोड

BSNL Live TV’ ऐप शुरुआत में Android TVs के लिए उपलब्ध है।

इसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

हालांकि, अभी इसके बाकी फीचर्स के बारे में पता नहीं चल पाया है।

WeConnect ने किया पब्लिश

इस ऐप को WeConnect ने पब्लिश किया है।

BSNL Live TV ऐप सिंगल CPE के जरिए इंटरनेट, Cable TV और लैंडलाइन टेलीफोन सर्विसेज का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वहीं, इसे एक एंड्रॉयड बेस्ड सिस्टम के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है।

इसी साल फरवरी में BSNL ने इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस को फाइबर के जरिए पेश किया था।

अभी इसकी कीमत काफी कम रखी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 130 रुपये प्रति माह रखी गई है।

खास बात ये है कि एंड्रॉयड TVs में यह सर्विस सेट-टॉप बॉक्स के बिना भी काम करती है।

BSNL Live TV App, BSNL Live TV, BSNL, Live TV App,
BSNL Live TV App

5जी सर्विस लॉन्च करने का है टारगेट

बीएसएनएल का अगला टारगेट अगले साल की पहली छमाही तक देश भर में 5जी नेटवर्क को लॉन्च करने का है।

हाल ही में कम्युनिकेशंस मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि BSNL ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत 15,000 से अधिक 4G साइट्स बनाई हैं।

कंपनी जल्द ही इन साइट्स को 5जी में कन्वर्ट करने के लिए तैयार है।

हाल ही में टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने भी 5जी सिम कार्ड की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद जल्द ही 5जी सर्विस लॉन्च होने के संकेत मिले थे।

इतना ही नहीं कंपनी अपने यूजर्स के लिए तेजी से अपने नेटवर्क में सुधार कर रही है।

बता दें कि जियो, एयरटेल और वीआई ने जब से अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए है तभी से BSNL यूजर्स के लिए और नए सस्ते रिचॉर्ज प्लांस लॉन्च किए हैं।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October