Homeलाइफस्टाइलशिव-पार्वती के तीन दिवसीय विवाह उत्सव की धूम, महाशिवरात्रि पर निकलेगी भोले...

शिव-पार्वती के तीन दिवसीय विवाह उत्सव की धूम, महाशिवरात्रि पर निकलेगी भोले बाबा की भव्य बारात

और पढ़ें

Mahashivratri 2025: इंदौर में भगवान शिव-पार्वती के तीन दिवसीय विवाह उत्सव की शुरुआत हो चुकी है।

शहर के प्रमुख शिवालयों से लेकर विभिन्न मंदिरों तक विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।

25 फरवरी को विधिवत रूप से गणेश पूजन की परंपरा निभाकर भगवान शिव को हल्दी लगाई गई।

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली जाएगी।

इसके बाद 27 फरवरी को आशीर्वाद समारोह का आयोजन होगा।

शुरू हुआ विवाह उत्सव, भोलेनाथ को लगी हल्दी

महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा।

वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर के प्रमुख शिवालयों में तीन दिवसीय शिव-पार्वती विवाह उत्सव की शुरुआत हो चुकी है।

भगवान गणेश की पूजा कर विवाह की रस्में शुरू
भगवान गणेश की पूजा कर विवाह की रस्में शुरू

शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और भगवान शिव-पार्वती के विवाह के आयोजन हो रहे हैं।

विधिवत रूप से गणेश पूजन और हल्दी रस्म की परंपरा निभाई जा रही है।

सबसे पहले 25 फरवरी को परदेशीपुरा स्थित गेंदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान गणेश की पूजा कर विवाह की रस्में शुरू की गईं।

परदेशीपुरा स्थित गेंदेश्वर महादेव मंदिर
परदेशीपुरा स्थित गेंदेश्वर महादेव मंदिर

भक्तों ने माता-पिता की भूमिका निभाते हुए पूजन अर्चन किया और इसके बाद भगवान शिव को हल्दी लगाई जाएगी।

मंदिर के पुजारी विवेक तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार एक वर-वधू के विवाह की रस्में निभाई जाती हैं।

उसी तरह शिव-पार्वती विवाह की सभी रस्में विधि-विधान से पूरी की जाएंगी।

भक्तों ने माता-पिता की भूमिका निभाते हुए भगवान शिव को हल्दी लगाई
भक्तों ने माता-पिता की भूमिका निभाते हुए भगवान शिव को हल्दी लगाई

मंदिर परिसर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भी किया जाएगा।

शिव बनेंगे दूल्हा, निकाली जाएगी भव्य बारात

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली जाएगी।

इस दिन मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा और भगवान शिव को दूल्हे के रूप में तैयार किया जाएगा।

इस पावन पर्व पर इंदौर शहर शिवमय होने के लिए तैयार है।

भक्तगण श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान शिव के विवाह के साक्षी बनेंगे।

भक्तगण श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान शिव के विवाह के साक्षी बनेंगे
भक्तगण श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान शिव के विवाह के साक्षी बनेंगे

अग्रसेन चौराहे पर स्थित मनकामनेश्वर महादेव (कांटा फोड़ महादेव) मंदिर में भी शिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं।

गर्भगृह को लाल और पीले फूलों से सजाया जा रहा है, जिससे मंदिर में एक दिव्य वातावरण बन रहा है।

महाशिवरात्रि पर सुबह की आरती के बाद भक्तों को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया जाएगा और शाम को महाआरती का भव्य आयोजन होगा।

27 फरवरी को आशीर्वाद समारोह, सजी भांग की दुकानें

महाशिवरात्रि के अगले दिन, यानी 27 फरवरी को विभिन्न मंदिरों में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान भक्त भगवान शिव से सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना करेंगे।

वहीं महाशिवरात्रि के पर्व पर भांग का विशेष महत्व होता है।

भांग घोटे की दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया
भांग घोटे की दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया

इसे ध्यान में रखते हुए इंदौर के चिकमंगलूर चौराहे स्थित भांग घोटे की दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

खासतौर पर सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की तर्ज पर भांग दुकान का स्वरूप तैयार किया गया है।

दुकान संचालक विकास जायसवाल ने बताया कि हमने शिव भक्तों के लिए विशेष भांग-शिकंजी और ठंडाई तैयार की है।

हर साल यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, इसलिए इस बार विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

- Advertisement -spot_img