Chardham Yatra 2025: हिंदू धर्म में चारधाम यात्रा का काफी महत्व है। हर साल ये यात्रा गर्मी के मौसम में शुरू होती है जिसके लिए भक्त काफी उत्साहित रहते है।
इस साल भी चारधाम यात्रा जल्दी शुरू होने वाली है जिसके लिए भक्तों को ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।
कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
इस साल रजिस्ट्रेशन 2 मार्च 2025 से शुरू हो चुके हैं| इसके लिए श्रद्धालु उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
भक्तों को आधार कार्ड, फोटो और मेडिकल प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।
इस वर्ष, 60% रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और 40% ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे।
जो श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करवा सकते, उनके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य प्रमुख पड़ावों पर ऑन-साइट पंजीकरण की सुविधा भी दी जाएगी।
10 दिन पहले होगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा शुरू होने से 10 दिन पहले शुरू होंगे।
रजिस्ट्रेशन को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया भी प्रस्तावित है, जिससे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित होगी।
1 माह पहले दिए जाएंगे ग्रीन कार्ड
पीली प्लेट की जितनी भी गाड़ियां हैं उनके लिए ही ग्रीन कार्ड बनाना ज़रूरी होगा, चाहे वे प्रदेश की हो या बाहरी।
चारधाम यात्रा के लिए एक माह पहले ही ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे।
बसों के संचालन के लिए यूनियन से बातचीत कर रोटेशन सिस्टम लागू किया गया है। श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर बसें उपलब्ध कराना विभाग की पहली प्राथमिकता है।
क्या है चार धाम यात्रा
चार धाम यात्रा में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम जैसे पवित्र स्थान शामिल हैं| यहां हर साल लाखों श्रद्धालु अपने परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचते हैं।
केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे खुलेंगे और बद्रीनाथ धाम कपाट 4 मई 2025 को प्रातः 4:15 बजे खुलेंगे।
कब से शुरू होगी चार धाम यात्रा
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। लेकिन इससे पहले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए मई-जून और सितंबर-अक्टूबर का समय सबसे अनुकूल माना जाता है। इस दौरान मौसम सुहावना रहता है, जिससे यात्रा सुखद होती है।
ये खबर भी पढ़ें-