Homeलाइफस्टाइलDal Chawal Best Food: दाल-चावल बना दुनिया का सबसे हेल्दी खाना, जानें...

Dal Chawal Best Food: दाल-चावल बना दुनिया का सबसे हेल्दी खाना, जानें इसे खाने के 9 फायदे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Best Healthy Food Dal Chawal: दाल-चावल एक ऐसा भोजन है जो भारतीय घरों में सैकड़ों सालों से खाया जा रहा है।

चाहे कोई भी मौसम हो या कोई भी मौका है, बिना दाल-चावल के भारतीय घरों की थाली अधूरी मानी जाती है।

शादी-ब्याह और पार्टी जैसे फंक्शन में भी दाल और चावल जरूर मिलेंगे। भले ही वो पुलाव या दाल तड़का के रूप में मिले।

दाल-चावल एक ऐसा खाना है जो बेहद आसानी से बनता है और हर कोई इसे खा सकता है। इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स भी है।

तभी तो इसे दुनिया के सबसे पौष्टिक भोजन का खिताब मिल गया है।

दुनिया का सबसे पौष्टिक खाना दाल-चावल

हाल ही में अमेरिका के एक न्यूट्रीशन कॉन्फ्रेस में भारत के दाल-चावल को सबसे हेल्दी खाना माना गया है।

यह खाने में हल्का और पौष्टिक होता है। इसे खाने से कई स्वास्थ्य समस्याएं भी दूर रहती हैं।

dal chawal best food, best healthy food, world's best food, dal chawal world's best food, benefits of eating dal-chawal
Best Healthy Food Dal Chawal

दाल-चावल में होते हैं ये पोषक तत्व

दाल-चावल खाने में जितना टेस्टी होता है उतना ही हेल्दी भी होता है।

इसमें कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो आपको सेहतमंद बनाए रखने में मदद करते हैं।

डेली रुटीन में थोड़ा सा दाल-चावल खाना भी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है।

इसे खाने से शरीर को प्रोटीन, फाइबर, विटामिन-A विटामिन-D, विटामिन-E, विटामिन-B1, विटामिन-C, विटामिन-K और एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं।

दाल-चावल खाने से कब्ज, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याएं तो दूर होती ही हैं, दिल की बीमारियों का खतरा भी कम होता है. इतना ही नहीं इससे वजन भी मेंटेन रहता है.

dal chawal best food, best healthy food, world's best food, dal chawal world's best food, benefits of eating dal-chawal
Best Healthy Food Dal Chawal

आइए जानते हैं दाल-चावल खाने के अन्य फायदे…

1. पाचन तंत्र के लिए अच्छा

दाल-चावल में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह कब्ज, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं से बचाता है।

2. हार्ट डिसीज का खतरा कम करता है

दाल में मौजूद फोलेट हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने में मदद करता है।

3. वेट लॉस में मदद करता है

दाल-चावल में कैलोरी की मात्रा कम होती है और यह लंबे समय तक पेट भरा रखता है। इसलिए, यह वजन नियंत्रण में मदद कर सकता है।

4. इम्यूनिटी बढ़ाता है

दाल-चावल में मौजूद विटामिन और मिनरल इम्यून सिस्टम की क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।

5. हड्डियों को मजबूत बनाता है

दाल में कैल्शियम और फॉस्फोरस होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

dal chawal best food, best healthy food, world's best food, dal chawal world's best food, benefits of eating dal-chawal
Best Healthy Food Dal Chawal

6. तनाव कम करता है

दाल-चावल में मौजूद ट्रिप्टोफैन नाम का अमीनो एसिड सेरोटोनिन के उत्पादन को बढ़ाता है, जो एक न्यूरोट्रांसमीटर है जो मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है।

7. त्वचा के लिए अच्छा

दाल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और चावल खाने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग लगती है।

8. मांसपेशियों के लिए फायदेमंद

दाल चावल में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है, जो मांसपेशियों के निर्माण और मरम्मत में मदद करता है।

9. अच्छी नींद लाने में मददगार

दाल चावल खाने से नींद की क्वालिटी भी सुधरती है, जो मेंटल हेल्थ को बनाए रखने में मददगार होता है।

इसे खाने से दिमाग भी तेज चलता है और स्ट्रेस-डिप्रेशन जैसी समस्याएं नहीं हो पाती हैं।

इस खाने से आलस कम आता है और शरीर एक्टिव बना रहता है।

dal chawal best food, best healthy food, world's best food, dal chawal world's best food, benefits of eating dal-chawal
Best Healthy Food Dal Chawal

क्या रोजाना दाल-चावल खा सकते हैं?

सामान्य रूप से रोजाना दाल-चावल खाना सुरक्षित माना जाता है।

तभी तो ये भारतीय घरों का प्रमुख भोजन है।

लेकिन अगर आपको डायबिटीज है, तो आपको चावल का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए, नहीं तो शुगर की मात्रा बढ़ सकती है।

नोट- ये केवल एक सामान्य जानकारी है। कोई भी सलाह अपनाने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सही जानकारी जरूर लें।

ये खबर भी पढ़ें-

भारतीय महिलाओं के पास है दुनिया का 24000 टन सोना, इन 6 देशो को छोड़ा पीछे

- Advertisement -spot_img