Homeलाइफस्टाइलEPFO का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म 3.0: बिना दस्तावेज के सिर्फ OTP के...

EPFO का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म 3.0: बिना दस्तावेज के सिर्फ OTP के जरिए निकाल सकेंगे PF का पैसा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

EPFO New Digital Platform: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों के लिए एक बड़ी सुविधा पेश की है।

जल्द ही EPFO का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म वर्जन 3.0 लॉन्च होने वाला है, जिससे PF अकाउंट से पैसे निकालना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।

इस नए सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब आपको किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बस एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए आप अपने PF का पैसा सीधे UPI, ATM या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।

EPFO 3.0 क्या है और यह कब लॉन्च होगा?

EPFO का नया डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर वर्जन 3.0 एक एडवांस्ड सिस्टम है, जिसे 2025 के मई या जून तक लॉन्च किया जा सकता है।

इस प्लेटफॉर्म का मकसद PF से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को पूरी तरह डिजिटल और ऑटोमेटेड बनाना है। इससे कर्मचारियों को PF निकालने, ट्रांसफर करने या अकाउंट अपडेट करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

EPFO 3.0 के मुख्य फीचर्स

1. बिना दस्तावेज के PF निकासी

अब तक PF निकालने के लिए फॉर्म भरने, दस्तावेज जमा करने और लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। लेकिन EPFO 3.0 में सिर्फ OTP के जरिए आप अपने PF का पैसा निकाल सकेंगे। यह सुविधा UPI और ATM के माध्यम से भी उपलब्ध होगी।

2. ATM से सीधे PF निकासी

अब आपको PF का पैसा निकालने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। EPFO 3.0 के तहत आप किसी भी ATM से सीधे अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे। यह सुविधा विशेष रूप से उन कर्मचारियों के लिए बहुत उपयोगी होगी जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं।

3. ऑटो-क्लेम सेटलमेंट

अब PF क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमेटेड होगी। जैसे ही आप PF निकालने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे, पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। इससे क्लेम प्रोसेसिंग का समय काफी कम हो जाएगा।

4. डिजिटल अकाउंट करेक्शन

अगर आपके PF अकाउंट में कोई गलती है (जैसे नाम, जन्मतिथि या बैंक डिटेल्स), तो अब आप इसे ऑनलाइन ही सुधार सकेंगे। इसके लिए आपको किसी EPFO कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी।

5. OTP आधारित सुरक्षा

EPFO 3.0 में सुरक्षा को और मजबूत बनाया गया है। अब आप अपने PF अकाउंट में कोई भी बदलाव OTP के जरिए ही कर सकेंगे। इससे फ्रॉड और गलत एक्सेस की संभावना कम हो जाएगी।

EPFO के 5 बड़े बदलाव जो कर्मचारियों को मिलेंगे

1. PF अकाउंट ट्रांसफर बिना मंजूरी के

पहले नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर के लिए पुराने और नए नियोक्ता की मंजूरी चाहिए होती थी। लेकिन अब अगर आपका UAN (Universal Account Number) आधार से लिंक है, तो आप बिना किसी मंजूरी के अपना PF अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. ऑनलाइन प्रोफाइल अपडेट

अब आप अपनी EPFO प्रोफाइल में नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति जैसी जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है।

3. संयुक्त घोषणा (Joint Declaration) अब ऑनलाइन

अगर आपका UAN आधार से लिंक है, तो आप संयुक्त घोषणा ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इससे पहले यह प्रक्रिया मैनुअल थी, जिसमें काफी समय लगता था।

4. पेंशन सीधे बैंक अकाउंट में

अब पेंशन की राशि सीधे कर्मचारी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए NPCI (National Payments Corporation of India) के प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा।

5. पेंशन नीतियों में सुधार

EPFO ने पेंशन गणना को और पारदर्शी बनाया है। अब सभी कर्मचारियों के लिए एक समान पेंशन पैटर्न लागू होगा, जिससे भुगतान प्रक्रिया तेज और निष्पक्ष होगी।

EPFO 3.0 कैसे कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगा?

  • कम समय में PF निकासी – OTP और UPI के जरिए तुरंत पैसा मिलेगा।

  • कम दस्तावेज – अब आपको कोई फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं।

  • ATM से पैसे निकालने की सुविधा – बैंक जाने की जरूरत नहीं।

  • ऑटोमेटेड क्लेम सेटलमेंट – पैसा तुरंत बैंक में ट्रांसफर होगा।

  • बेहतर सुरक्षा – OTP आधारित सिस्टम से फ्रॉड कम होगा।

EPFO का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म 3.0 कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है। इससे PF निकालने, ट्रांसफर करने और अकाउंट मैनेजमेंट की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगी। यह बदलाव डिजिटल इंडिया के तहत एक बड़ा कदम है, जिससे करोड़ों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

- Advertisement -spot_img