Garba, Condom And Abortion: नवरात्रि के दौरान पूरे देश में गरबे की धूम मची होती है। खासकर गुजरात में तो इस दौरान अलग ही रौनक होती है।
हर साल गुजरात में गरबे के लिए जोर-शोर से तैयारी होती है, खासकर युवा लड़के-लड़कियां तो महीनों पहले से इस इवेंट के लिए तैयारी शुरू कर देते हैं।
लेकिन जितनी धूम गरबे के पंडाल में मचती है, उससे ज्यादा विवाद पंडाल के बाहर होते हैं।
गरबे के दौरान बढ़ती है कंडोम की सेल
हर साल गरबे के दौरान कंडोम और कॉन्ट्रासेप्टिव पिल की बिक्री बढ़ जाती हैं। जो अपने आप में बेहद चौंकाने वाला आंकड़ा है।
लोग इसके लिए युवा पीढ़ी को दोषी ठहराते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा पिछले 3 दशक से हो रहा है।
90 के दशक से ही ये खबरें सामने आने लगी थीं और हर साल इस पर एक नया आंकड़ा सामने आता है।
द इकोनॉमिक टाइम्स की 2016 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नवरात्रि के दौरान कंडोम की बिक्री औसतन 25-50 प्रतिशत बढ़ जाती है, खासकर नवरात्रि के गरबा पंडालों के आस-पास की फार्मेसी और केमिस्ट शॉप में।
ये भी पढ़ें– Karwa Chauth: राधिका मर्चेंट से सोनाक्षी तक, शादी के बाद पहला करवा चौथ मनाएंगी ये 10 हसीनाएं
गरबा सीजन के बाद बढ़ते हैं अबॉर्शन के केस
गुजरात में गरबा सीजन के बाद अबॉर्शन की संख्या भी बहुत बढ़ जाती है और इस बात को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री अनंदीबेन पटेल स्वीकार कर चुकी हैं।
आनंदीबेन पटेल ने साल 2000 में महिला कल्याण मंत्री रहते हुए बताया था कि नवरात्र के कुछ महीनों बाद गुजरात में गर्भपात के मामले कई गुना बढ़ जाते हैं।
इसके बाद गुजरात के कई एनजीओ ने गरबा पंडालों में कंडोम वेंडिंग मशीन लगाने, फ्री कंडोम बांटने और सेक्स एजुकेशन देना शुरू किया।
क्या है इसकी वजह
अब सवाल ये उठता है कि ऐसा होता क्यों है, जो उत्सव शक्ति की भक्ति का प्रतीक है। वहां इस तरह की चीजें कैसे और क्यों होती हैं।
जिस देश में अभी भी शादी से पहले सेक्स को गलत माना जाता है, वहां पिछले 3 दशक से लगातार ऐसा होता आ रहा है।
अगर इसके पीछे के कारणों पर नजर डालें तो कई हैरानी भरे खुलासे सामने आएंगे।
ये भी पढ़ें- पहले करवा चौथ पर शादी का जोड़ा ही क्यों पहनती हैं नई दुल्हन? जानें वजह
उत्सव के दौरान मिलती आजादी
मौजूदा दौर में भले ही शहरी युवाओं, खासकर लड़कियों को अपनी मर्जी से बाहर आने-जाने की आजादी मिल गई हो।
मगर छोटे शहरों और कस्बों में अभी भी हालत बदले नहीं है।
अगर किसी छोटी जगह से हैं तो याद कीजिए वो वक्त जब पढ़ाई के अलावा आपका सारा वक्त घर की चार दिवारी में ही बीतता था और नवरात्रि जैसे उत्सवों में ही युवाओं को बाहर वक्त बिताने का मौका मिलता था।
ये वो वक्त होता है जब बड़े भक्ति-आराधना में लीन होते हैं, ऐसे में जवान लड़के-लड़कियां बिना किसी रोक-टोक के एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं।
रात के अंधेरे में टूटते मर्यादा के बंधन
देर रात चलने वाले गरबा उत्सव में लड़के-लड़कियां न सिर्फ एक-दूसरे के साथ डांस करते हैं, बल्कि यही वो वक्त होता है जब नैतिक बंधन टूट जाते हैं।
इस दौरान नए जोड़े भी बनते हैं और कई आंखें चार होती हैं।
बॉलीवुड का असर
बॉलीवुड की फिल्मों में भी गरबा नाइट के दौरान रोमांस को खूब ग्लोरीफाई किया गया है। लड़का-लड़की का मिलना, प्यार, रोमांस और फिर एक-दूसरे के करीब आ जाना। इनका असर सीधे युवा मन पर पड़ता है।
जासूसों का सहारा लेते पैरेंट्स
गुजरात में ये मामले इतने बढ़ गए थे कि एक वक्त पर पैरेंट्स अपने बच्चों की निगरानी करने के लिए जासूसों तक का सहारा लेने लगे ताकि वो उन पर नजर रख सकें।
कंडोम कंपनियां देती हैं ऑफर
इस दौरान कंडोम कंपनियों भी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर्स देती हैं और प्रोमोशन करती हैं।
सनी लियोनी के कंडोम एड पर विवाद
साल 2017 में कंडोम ब्रांड मैनफोर्स ने एक विज्ञापन दिखाया था, जिसकी टैगलाइन थी – ‘दिस नवरात्रि, प्ले बट विद लव’।
इस विज्ञापन में कंपनी की ब्रांड एंबेसडर सनी लियोनी को दिखाया गया था।
लेकिन कुछ हिंदू समूहों को ये एड अच्छा नहीं लगा और कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को इससे ठेस पहुंची।
एड की होर्डिंग की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद 15 पुलिसकर्मी भी होर्डिंग की हिफाजत के लिए खड़े कर दिए गए थे।
लेकिन विवाद बढ़ने के बाद मैनफोर्स को ये विज्ञापन हटाना पड़ा और माफी भी मांगनी पड़ी।
हालांकि विरोध के बावजूद, गुजरात स्टेट फेडरेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (GSFOCADA) ने उस साल गर्भनिरोधक बिक्री में 35% की बढ़ोतरी की सूचना दी।
कितना सही, कितना गलत
इस तरह के मामलों पर लोगों की पहली प्रतिक्रिया यही होती है कि भारतीय संस्कृति का पतन हो रहा है।
लेकिन ये भी सोचने वाली बात है कि लोग प्रोटेक्शन यूज कर रहे हैं जो उनकी जागरुकता की ओर इशारा करता है।
मगर अर्बॉशन केस अभी भी चिंता का विषय है।
इस साल भी अगर गरबे के बाद अबॉर्शन और कंडोम सेल की बिक्री से जुड़ी कोई नई रिपोर्ट सामने आए तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- पूरी दुनिया में छाई साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी, जानें घर पर बनाने का तरीका
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर रहेगा भद्रा का साया, सिर्फ इतने घंटे का है पूजा का शुभ मुहूर्त