Homeलाइफस्टाइलGanesh Chaturthi: एक श्राप जिसकी वजह से कलंकित हुआ चंद्रमा, गणेश जी...

Ganesh Chaturthi: एक श्राप जिसकी वजह से कलंकित हुआ चंद्रमा, गणेश जी का मजाक उड़ाना पड़ा भारी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ganesh Chaturthi Chandrama Story: 7 सितंबर से पूरे देश में धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है।

इस दिन को लेकर लोगों में काफी उत्साह होता है

लेकिन क्या आपको पता है कि इस दिन चंद्रमा का दर्शन करने की मनाही होती है।

और अगर आपने गलती से भी ऐसा किया तो आप पर झूठा कलंक मतलब किसी तरह का गलत आरोप लग सकता है।

आइए जानते हैं इसकी पूरी कथा…

चंद्रदेव ने उड़ाया था गणेश जी का मजाक

पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार भगवान गणेश अपने आसन यानी चूहे पर बैठकर अपना मनपसंद भोग खा रहे थे।

इस दौरान चंद्र देव वहां से गुजरे और भगवान गणेश को भोग खाता देख हंसने लग लगे

और तो और उन्होंने गणेश जी के पेट और सूंड का भी मजाक उड़ाया।

ये भी पढ़ें-  कमल के फूल पर मिली थीं राधा जी, मां के गर्भ से नहीं लिया था जन्म; इस वजह से कहा जाता है किशोरी

Ganesh Chaturthi 2024, Chandra Darshan, Kalank, Kalank Chaturthi,
Ganesh Chaturthi Chandrama Story

गणेश जी ने दिया श्राप

इस पर भगवान गणेश को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने चंद्र देव को शाप देते हुए कहा कि तुम्हें अपने रूप का बहुत घमंड है।

इसलिए मैं तुम्हें शाप देता हूं कि तुम अपना रूप खो दोगे. वहीं, तुम्हारी सारी कलाएं भी नष्ट हो जाएंगी। जो व्यक्ति तुम्हें देखेगा, उस पर भी कलंक (आरोप) लगेगा।

जिस दिन यह घटना हुई उस दिन भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी थी।

ये भी पढ़ें- अनंत अंबानी ने लालबागचा राजा को चढ़ाया 20 किलो सोने का मुकुट, करोड़ों में है कीमत

Ganesh Chaturthi 2024, Chandra Darshan, Kalank, Kalank Chaturthi,
Ganesh Chaturthi Chandrama Story

चंद्र देव ने मांगी माफी

शाप मिलते ही चंद्रदेव दुखी हो गए और गणेशजी से क्षमा मांगने लगे।

फिर अन्य देवताओं के समझाने पर गणेशजी का क्रोध शांत हुआ और उन्होंने शाप का प्रभाव कम कर दिया और कहा कि,

अब से केवल भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर चंद्रमा देखने वाले को कलंक लगेगा।

तब से गणेशजी का यह शाप चंद्रमा के साथ चला आ रहा है और चतुर्थी की रात चंद्र दर्शन निषेध होता है।

Ganesh Chaturthi 2024, Chandra Darshan, Kalank, Kalank Chaturthi,
Ganesh Chaturthi Chandrama Story

श्रीकृष्ण पर भी लगा था झूठा कलंक

इस शाप का प्रभाव कितना शक्तिशाली है ये आप इस बात से भी समझ सकते हैं कि श्रीकृष्ण पर भी इस शाप की वजह से झूठा आरोप लगा था।

कथाओं के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण पर भी स्यमंतक नाम की बहुमूल्य मणि की चोरी का आरोप लगा था।

क्योंकि उन्होंने भी कलंक चतुर्थी के दिन गलती से चंद्र देव के दर्शन कर किए थे।

हालांकि, बाद में सच्चाई सामने आ गई थी और श्रीकृष्ण दोषमुक्त हो गए।

Ganesh Chaturthi 2024, Chandra Darshan, Kalank, Kalank Chaturthi,
Ganesh Chaturthi Chandrama Story

कलंक से बचने के लिए करें ये उपाय

1. धार्मिक मान्यता है कोई भी कार्य ईश्वर की मर्जी के बिना नहीं होता है। गणेश चतुर्थी के रोज गलती से चांद दिखने के पीछे भी गणेशजी की ही कोई लीला होगी। इस लीला को सही भी वही करेंगे। इसलिए यदि ऐसी गलती हो जाए तो गणेश जी का व्रत रखें।

2. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार दान-पुण्य करें, जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करें। इससे गणेश जी प्रसन्न होंगे और आप पर मिथ्या कलंक नहीं लगेगा।

3. गणेश चतुर्थी के रोज गलती से चांद दिख जाए तो ‘सिंह: प्रसेनमवधीत्सिंहो जाम्बवता हत:। सुकुमारक मारोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकर:॥’ मंत्र का जाप करें।

मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से चंद्रदर्शन का दोष समाप्त हो जाता है।

4. जाम्बवंत, भगवान श्रीकृष्ण और स्यमंतक मणि की कथा सुनें या इसका पाठ करें।

5. गणेश चतुर्थी के रोज गलती से चांद दिखने पर उसी समय यानी तत्काल किसी फल, जैसे केला, अनार, नाशपाती, सेब आदि गणेश जी की पूजा करें।
5 प्रकार के फल से पूजा करना और भी प्रभावशाली उपाय माना गया है।

6. गलती से चांद दिखने पर गणेश की पूजा के बाद, चंद्रमा को दिखाते हुए किसी गरीब या ज़रूरतमंद व्यक्ति को फल और सोना-चांदी का दान करें।

7. एक बार गलती से चौथ का चांद दिखने से हर माह की द्वितीया तिथि के दिन चांद देखने व्यक्ति पर झूठे आरोप नहीं लगते हैं।

8. गणेश चतुर्थी के रोज गलती से चांद दिखने पर 27 बुधवार गणेश मंदिर जाएं और उनकी पूजा-अर्चना करें।

9. चांद दिख जानें पर उसी रोज गणेश चतुर्थी पूजन करें और भगवान गणेश को दूर्वा की 21 गांठ चढ़ाएं। इसे सर्वोत्तम उपाय माना गया है।

10. इसके अलावा कलंक से मुक्ति पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन व्रत भी करना चाहिए।

11. इसके अलावा जो व्यक्ति नियमित रूप से पूरे भाद्रमास में चंद्रमा के दर्शन करता है उसको भी यह दोष नहीं लगता है।

ये भी पढ़ें- Anant Chaturdashi: क्यों करते हैं गणेश जी का विसर्जन? महाभारत काल से जुड़ी है ये कथा

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October