Homeलाइफस्टाइलहरियाणा में कॉन्स्टेबल के 5666 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें...

हरियाणा में कॉन्स्टेबल के 5666 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें Apply

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Haryana Police Constable Recruitment: सरकारी नौकरी और पुलिस की जॉब के लिए लगातार प्रयास कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है।

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल की 5600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में 10 सितंबर 2024 से शुरू होगी जो 24 सितंबर 2024 तक चलेगी।

10 सितंबर 2024 से 24 सितंबर 2024 तक योग्य उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइनफॉर्म भर सकते हैं।

बता दें कि गुरुवार, 15 अगस्त के दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की थी कि राज्य में 36,000 नई भर्ती की जाएंगी।

इसके एक दिन बाद ही हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इस भर्ती में महिला और पुरुषों के कितने-कितने पद हैं? इसकी जानकारी भी यहां बताई गई है।

यह भी पढ़ें – रेलवे में 4000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं Apply

पद और पद संख्या –

  • पुरुष कांस्टेबल (GD) – 4000
  • महिला कांस्टेबल (GD) – 600
  • पुरुष कांस्टेबल (इंडियन रिजर्व बटालियन) – 1000
  • कुल – 5600

Haryana Police Constable Recruitment: शैक्षणिक योग्यता –

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 होना जरूरी
  • 10वीं कक्षा तक हिंदी और संस्कृति विषय में से किसी एक की पढ़ाई अनिवार्य।

आयु सीमा –

  • न्यूनतम उम्र – 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र – 25 वर्ष
  • हरियाणा के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी मिलेगी।
    नोट – उम्र की गणना 1 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी

Haryana Police Constable Recruitment: जरूरी तारीख –

  • आवेदन करने की प्रारंभ तारीख – 10 सितंबर 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख – 24 सितंंबर 2024

वेतन –

पद के अनुसार 21,700 – 69,100 रुपये प्रतिमाह।

Haryana Police Constable Recruitment: चयन प्रक्रिया –

  • CET के आधार पर उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
  • इसके बाद कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा।
  • पुरुषों को 2.5 किलोमीटर की दौड़ 2.5 मिनट में पूरी करनी होगी। महिलाओं को 1 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में लगानी होगी।

Haryana Police Constable Recruitment: ऐसे करें आवेदन –

  • आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं
  • एचएचएससी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती फॉर्म 2024 भरें
  • जरूरी डॉक्यूमेंटस अपलोड करें
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें
  • इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

यह भी पढ़ें – इंडियन बैंक में 300 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 85 हजार से ज्यादा

- Advertisement -spot_img