Homeन्यूजCBSE Single Girl Child Scholarship Scheme 2024, ऐसे करें अप्लाई

CBSE Single Girl Child Scholarship Scheme 2024, ऐसे करें अप्लाई

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

CBSE Single Girl Scholarship 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए स्कूली छात्राएं अब 10 जनवरी 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।

इसके साथ ही, स्कूल से वैरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है।

इससे पहले सीबीएसई द्वारा सिंगल गर्ल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई थी।

अगर कोई छात्रा इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य है तो CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकती है।

स्कूल अपनी इन छात्राओं के आवेदनों की जांच 17 जनवरी 2025 तक पूरी कर सकते हैं।

स्कॉलरशिप के तहत चुनी गई हर छात्रा को हर महीने 500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

CBSE Single Child Scholarship 2024-25 Registration Window Opens At cbse.gov.in apply Online Eligibility Amount - Latest Govt Jobs, Admit Card & Result News
CBSE Single Girl Scholarship 2024

CBSE Single Girl Scholarship 2024: ये शर्तें करनी होंगी पूरी –

हालांकि, इस स्कॉलरशिप के लिए सीबीएसई द्वारा कुछ शर्तें रखी गईं हैं।

अप्लाई करने वाली छात्रा माता-पिता की इकलौती संतान होनी चाहिए।

साथ ही कक्षा 10वीं की परीक्षा में 60 फीसदी से ज्यादा मार्क्स प्राप्त किए हों।

उसने 2024 में दसवीं की परीक्षा पास की हो।

वह CBSE से जुड़े स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ रही हो।

इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य सिंगल गर्ल चाइल्ड के बीच शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देना है।

CBSE Single Girl Scholarship 2024

CBSE Single Girl Scholarship 2024: ऐसे करें अप्लाई –

CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं

अब होमपेज पर स्कॉलरशिप लिंक पर क्लिक करें

नया पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करें

अब मांगी गई सारी जानकारियों को सावधानीपूर्वक अपलोड करें

स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करते हुए सब्मिट करें

भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें – New Flight luggage Rules: बदल गए हैं फ्लाइट लगेज के नियम, अब सिर्फ इतने बैग ले जा सकेंगे साथ

- Advertisement -spot_img