How To Keep House Warm: आने वाले दिनों में भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। ऐसे में आपको पहले से ही ठंड से निपटने की तैयारी कर लेनी चाहिए।
वैसे तो सर्दियों में ठंड से बचने के लिए ज्यादातर लोग घर पर ही वक्त बिताना पसंद करते हैं। लेकिन अगर घर ही ठंडा हो तो क्या करें।
क्योंकि हर कोई अपने घर में हीटर या ब्लोअर नहीं चला सकता। क्योंकि ये सेहत के लिए भी खतरनाक है और बिजली का बिल भी काफी बढ़ा सकता है।
ऐसे में अगर आप घर पर ही कुछ छोटे-छोटे बदलाव कर लें तो बिना हीटर या ब्लोअर के अपने घर को गर्म रख सकते हैं।
1. घर में मोटे परदे लगाएं (Install thick curtains in house)
अगर आपका घर ठंड के दिनों में कुछ ज्यादा ही ठंडा रहता है तो आपको मोटे थर्मल पर्दे जरूर लगाने चाहिए।
थर्मल पर्दे लगाने से घर का तापमान नियंत्रित रहता है और ठंड बाहर ही रहती है।
दरवाजों और खिड़कियों पर मोटे डार्क कलर के पर्दे लगाएं, जिससे सर्द हवाएं घर के अंदर नहीं आएगी।
आप गर्माहट के लिए वेलवेट और पॉलिएस्टर फैब्रिक वाले पर्दे भी लगा सकते हैं।
2. खिड़की और दरवाजों के किनारे बंद करें (Seal the edges of windows and doors)
अगर आप अपने घर को गर्म रखना है तो दरवाजे और खिड़कियों के बीच के गैप को सील कर दीजिए। क्योंकि यहीं से सबसे ज्यादा ठंडी हवा आती है।
इसके लिए आप कार्डबोर्ड भी लगा सकते हैं या बबल रैप से खाली गैप को कवर कर सकते हैं।
3. घर के अंदर वार्म लाइटिंग लगाएं (Install warm lighting in home)
सर्दियों में घर को गर्म रखने के लिए वार्म लाइट्स एक अच्छा ऑप्शन हैं।
दरअसल, येलो और लैम्प लाइट्स जैसे रेड और ऑरेंज कमरे को काफी हद तक गर्म रख सकती हैं।
इसके अलावा, आप चाहें तो कैंडल भी जला सकती हैं जिससे घर गर्म रहे।
इससे कमरे को खूबसूरत लुक मिलेगा और ठंड कम लगेगी।
4. फर्नीचर की जगह बदलें (change the place of furniture)
अगर घर में आपके फर्नीचर दीवार और खिड़की के आसपास रखे हुए हैं, तो उनकी जगह बदल कर ऐसी जगह रखें जहां हवा कम आती हो।
आप चाहे तो फर्नीचर को ऐसी जगह भी रख सकती है जहां सीधे धूप आती हो ताकि आप आराम से गर्म धूप का आनंद ले सके।
5. फर्श पर कारपेट बिछाएं (Lay carpet on the floor)
सर्दियों में फर्श सबसे ज्यादा ठंडे होते हैं जिससे कमरों में ठंडक बढ़ जाती है।
इससे बचने के लिए आप कारपेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि गर्माहट भी आएगी।
6. बेड पर गरम चादर बिछाएं (Put a warm sheet on the bed)
सर्दियों में बेड को गरम रखने के लिए आप कॉटन बेडशीट की जगह वॉर्म या वुलन बेडशीट बिछा सकती हैं।
इसे बिछाने से बिस्तर ठंडा नहीं लगता।
अगर आपके पास ये बेडशीट नहीं है, तो कमरे को गर्म रखने के लिए बेड पर मोटा कंबल बिछाएं। यह तरीका भी काफी कारगर है।
7. हॉट वाटर बैग का इस्तेमाल (Use hot water bag)
ठंड से बचने के लिए आप घर पर हॉट वाटर बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसका उपयोग कर बेड या सोफे को भी गर्म रख सकते हैं।
इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसे अपने साथ हर जगह ले जा सकती हैं।
8. छत की फर्श पर कुछ न रखें (Dont keep anything on terrace floor)
अगर आपका रूम या फ्लैट टॉप फ्लोर पर है जहां से सीधे ठंडी हवा आती है। तो इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि छत के फर्श पर कुछ भी न रखें।
अगर आप छतों पर गमले रखती है तो उन्हें भी कुछ वक्त के लिए हटा दें या किनारों पर रख दे। ताकि नमी की वजह से ठंडक न हो।
इससे धूप सीधे छत पर आएगी जिससे कमरे में गर्माहट बनी रहेगी। (All Image Credit- Freepik)