Homeलाइफस्टाइलHMPV Virus Alert: चीन में नए वायरस की एंट्री, डराने वाले हैं...

HMPV Virus Alert: चीन में नए वायरस की एंट्री, डराने वाले हैं अस्पतालों के ये वीडियो

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

HMPV virus in China: कोरोना पेनेडेमिक के 5 साल बाद चीन में एक बार फिर एक नए वायरस ने दस्तक दी है जो तेजी से फैल रहा है।

इस वायरस का पूरा नाम है Human Metapneumovirus (Hmpv Virus) और ये इतनी तेजी से फैल रहा है कि अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं है।

सोशल मीडिया पर चीन के अस्पतालों के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है।

वीडियो में दिख रही मरीजों की भीड़

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चीन के अस्पताल के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

इनमें वेटिंग रूम का एक वीडियो भी है, जो मरीजों से भरा हुआ दिख रहा है।

वीडियो में कई लोग मास्क पहने हुए दिख रहे हैं, जबकि कुछ लोग खांसते हुए नजर आ रहे हैं।

एक अन्य पोस्ट में अस्पताल के गलियारे में कई बुजुर्ग नजर आ रहे हैं।

इसके कैप्शन में लिखा है, चीन के अस्पताल इन्फ्लूएंजा ए और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के प्रकोप भरे हुए है, जो कोविड-19 के प्रकोप जैसा है।

बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा शिकार

चीन में सांस संबंधी मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। इससे बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

छोटे बच्चे जिनका इम्यून सिस्टम अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है, खासकर सेंसटिव बच्चे हैं।

बुजुर्ग. अस्थमा पेशेंट या COPD जैसी स्थिति वाले व्यक्तियों को भी इस बीमारी का अधिक जोखिम है।

hmpv virus, what is hmpv virus, hmpv virus in china, hmpv virus news, human metapneumovirus, china emergency,
Hmpv Virus alert in china

Hmpv Virus के लक्षण

Hmpv Virus के लक्षण फ्लू या सर्दी-जुकाम जैसे ही होते हैं…

  • बुखार
  • खांसी
  • नाक बहना
  • गले में घरघराहट
hmpv virus, what is hmpv virus, hmpv virus in china, hmpv virus news, human metapneumovirus, china emergency,
Hmpv Virus alert in china

पहले से तैयार चीन प्रशासन

5 साल पहले जब कोविड-19 का प्रकोप हुआ था। तब चीन में इससे निबटने के लिए पुख्ता तैयारियां नहीं थीं।

इसलिए इस बार नए वायरस के आने पर पूरी गंभीरता बरती जा रही है।

अभी तक नहीं हुई है पुष्टि

अभी किसी भी विश्वसनीय रिपोर्ट ने इन वीडियोज के बारे में पुष्टि नहीं की है।

चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी किसी नई महामारी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

हालांकि, कई लोगों ने यह भी दावा किया है कि चीन वास्तविक स्थिति को छिपा रहा है।

- Advertisement -spot_img