Homeलाइफस्टाइलIBPS PO/MT भर्ती के लिए 1 अगस्त से होंगे ऑनलाइन आवेदन, Graduates...

IBPS PO/MT भर्ती के लिए 1 अगस्त से होंगे ऑनलाइन आवेदन, Graduates कर सकते हैं Apply

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

IBPS PO Notification 2024: आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (IBPS Probationary Officer/ Management Trainee Recruitment) 2024 की आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है।

इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन यानी IBPS ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।

इसकी आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2024 तय की गई है।

आईबीपीएस (IBPS) के आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर उम्मीदवार फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं।

IBPS PO Notification 2024: शैक्षणिक योग्यता –

नोटिफिकेशन के मुताबिक, आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती में शामिल होने के लिए यह कतई जरूरी नहीं है कि अभ्यर्थी किसी खास स्ट्रीम से ही ग्रैजुएट हो।

किसी भी स्ट्रीम से ग्रैजुएट योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IBPS PO Notification 2024: आयु सीमा –

इन पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष तक तय की गई है।

IBPS PO Notification 2024: आवेदन शुल्क –

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने के लिए 850 रुपये फीस देनी होगी।

एससी, एसटी व पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे।

IBPS PO Notification 2024: चयन प्रक्रिया –

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमिनरी एग्जाम, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू के पश्चात बनाई गई मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

इस भर्ती में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को प्रिलिमिनरी एग्जाम को देना होगा।

प्रिलिमिनरी परीक्षा का आयोजन 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर 2024 को होगा।

प्रीलिमिनरी परीक्षा को पास करने के बाद कटऑफ से तय होगा कि मुख्य परीक्षा कौन दे सकता है।

उसके बाद 30 नवंबर को मुख्य परीक्षा होगी, जिसको पास करने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू देना होगा।

इन सभी चरणों को पास करने वाले अभ्यर्थी को सरकारी नौकरी मिलेगी।

इन पदों पर भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

यह भी पढ़ें – UP Police Constable Re-Exam 2024: नई तारीखों का हुआ ऐलान, गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े इंतजाम

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October