Homeलाइफस्टाइलइंडियन बैंक में 300 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 85 हजार से...

इंडियन बैंक में 300 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 85 हजार से ज्यादा

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Indian Bank Local Officers Recruitment: अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए मौके की तलाश में हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है।

इंडियन बैंक ने तमिलनाडु, पुदुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र एवं गुजरात जैसे राज्यों में लोकल बैंक ऑफिसर्स (LBO) की भर्ती कर रहा है।

इंडियन बैंक ने तमिलनाडु, पुदुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थित ब्रांच्स में लोकल बैंक ऑफिसर्स (LBO) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता –

मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री अनिवार्य।

आयु सीमा –
  • न्यूनतम आयु – 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 30 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
    (नोट – आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के लिए की जाएगी)
आवेदन शुल्क –
  • सामान्य वर्ग : 1000 रुपये
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग : 175 रुपये।
Indian Bank Local Officers Recruitment: जरूरी तारीख –
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख – 13 अगस्त 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख – 2 सितंबर 2024
वेतन –
  • नियुक्ति के बाद शुरुआत में 48,480 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
    आगे यह सैलरी 85,920 रुपये हो जाएगी।
चयन प्रक्रिया –
  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर।
Indian Bank Local Officers Recruitment: ऐसे करें आवेदन –
  • आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर लॉगइन करें
  • लॉग इन सेक्शन में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके आवेदन शुल्क जमा करें
  • फॉर्म सबमिट करें
  • इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

यह भी पढ़ें – ITBP में हेड कांस्टेबल के 128 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 81 हजार से ज्यादा

- Advertisement -spot_img