Homeलाइफस्टाइलदशहरा-दीवाली में सफर होगा आसान, भारतीय रेलवे चलाएगा 150 पूजा स्पेशल ट्रेन

दशहरा-दीवाली में सफर होगा आसान, भारतीय रेलवे चलाएगा 150 पूजा स्पेशल ट्रेन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Puja Special Trains List: त्यौहारों के मौसम में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक बड़ा ऐलान किया हैं।

21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिनसे 2024 अतिरिक्त फेरे (ट्रिप्स) लगेंगे।

इनमें से पश्चिम मध्य रेलवे जोन द्वारा संचालित 5 जोड़ी विशेष ट्रेनें भोपाल, जबलपुर और रीवा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए रेलवे की तैयारी

नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान हर साल रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है।

सीटों की कमी और रिजर्वेशन की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने इस बार पहले से ही विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है।

इसका मुख्य फोकस बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के यात्रियों पर है, जहां त्योहारों पर घर जाने वालों की संख्या सबसे अधिक होती है।

Puja Special Trains, Puja Special Trains 2025, Festival Special Trains, Indian Railway, Puja Special, Bhopal, Jabalpur, Rewa,Special Train, Train from Bhopal to Danapur, Dussehra Special Train, Diwali Special Train, How to Book Puja Special Train, Railway Puja Special, Railway News, Chhath Special Train, Danapur Special Train, Utility News, irctc

भोपाल, जबलपुर और रीवा से जुड़ेगी विशेष कनेक्टिविटी

पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली 5 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों से कुल 80 फेरे पूरे किए जाएंगे।

इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिलेगी।

इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:

  1. रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति पूजा स्पेशल: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 11-11 फेरे लगाएगी।
  2. रीवा-रानी कमलापति-रीवा पूजा स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से 6-6 फेरे लगाएगी।
  3. रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा पूजा स्पेशल: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे लगाएगी।
  4. जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल: यह ट्रेन दोनों ओर से 12-12 फेरे लगाएगी।
  5. सोगरिया-दानापुर-सोगरिया पूजा स्पेशल: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 6-6 फेरे लगाएगी।

देश के अन्य हिस्सों में भी चलेंगी विशेष ट्रेनें

दक्षिण मध्य रेलवे इस मौसम में सबसे अधिक 48 विशेष ट्रेनें चलाएगा, जो हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे स्टेशनों से 684 ट्रिप पूरी करेंगी।

वहीं, पूर्व मध्य रेलवे 14 ट्रेनें चलाकर बिहार के प्रमुख स्टेशनों जैसे पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर को कवर करेगा।

Puja Special Trains, Puja Special Trains 2025, Festival Special Trains, Indian Railway, Puja Special, Bhopal, Jabalpur, Rewa,Special Train, Train from Bhopal to Danapur, Dussehra Special Train, Diwali Special Train, How to Book Puja Special Train, Railway Puja Special, Railway News, Chhath Special Train, Danapur Special Train, Utility News, irctc

कहां से मिलेगी पूरी जानकारी?

इन सभी पूजा स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी, रूट, किराया और ठहराव की पूरी डिटेल भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, IRCTC की वेबसाइट और ऐप तथा नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अग्रिम योजना बनाएं और अपनी यात्रा की बुकिंग जल्द से जल्द करा लें ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

साथ ही, रेल मंत्रालय द्वारा जारी सुरक्षा और स्वच्छता संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना भी जरूरी है।

यात्रा करने से पहले याद रखें ये बातें

  • एडवांस बुकिंग कराएं और अपने टिकट की पुष्टि अवश्य कर लें।
  • रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटों या ऐप्स का ही इस्तेमाल करें।
  • प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा करने से बचें।
  • स्टेशन और ट्रेन में सफाई का ध्यान रखें।
  • संदिग्ध वस्तुओं की सूचना तुरंत रेलवे स्टाफ को दें।

भारतीय रेलवे का यह बड़ा कदम त्योहारों के मौसम में लाखों यात्रियों के सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित होगा।

- Advertisement -spot_img