Indian Railway Special Trains: भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।
रेलवे नवरात्र से लेकर दिवाली और छठ पूजा तक देशभर में 6000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
इसकी शुरुआत 20 सितंबर से हो चुकी है और यह सेवा नवंबर के अंत तक जारी रहेगी।
किन-किन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें?
यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
- आनंद विहार (दिल्ली) से भागलपुर के बीच ‘पूजा स्पेशल’ ट्रेन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना चलेगी।
- कोलकाता से लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलाई जाएगी।
- वहीं, दिवाली और छठ के लिए मऊ और उधना (सूरत, गुजरात) के बीच 27 सितंबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
- इसके अलावा, जबलपुर से दानापुर के बीच 26 सितंबर से 5 नवंबर के बीच हर बुधवार और शुक्रवार को ट्रेन चलेंगी।
- मुंबई सेंट्रल से काठगोदाम के बीच 1 अक्टूबर से, उघना से सूबेदारगंज के बीच 3 अक्टूबर से और बान्द्रा टर्मिनस से बदनी के बीच 6 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेनें शुरू होंगी।
त्योहारों पर घर की ओर बढ़े हर कदम,
स्पेशल ट्रेनों संग सफर बनेगा सुगम।#PujaSpecialTrains pic.twitter.com/ZyRLO5medn— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 18, 2025
यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए खास इंतजाम
उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता के अनुसार, ये स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों के लिए होंगी।
त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भीड़ बहुत बढ़ जाती है, इसलिए रेलवे ने कुछ अतिरिक्त कोच भी रिजर्व में रखे हैं।
आखिरी समय में भीड़भाड़ वाले रूट पर इन कोच को जोड़ा जाएगा।
साथ ही, स्टेशनों पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।
क्यों है यह कदम जरूरी?
नवरात्र, दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों पर लोग बड़ी संख्या में अपने घर लौटते हैं।
इस दौरान ट्रेनों में सीटों की कमी और भीड़भाड़ एक बड़ी समस्या बन जाती है।
इन विशेष ट्रेनों के चलने से यात्रियों को पर्याप्त सीटें मिल सकेंगी और उनकी यात्रा आसान और सुविधाजनक होगी।
रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।
Indian Railway, Special Trains, Navratri Special Trains, Diwali Special Trains, Puja Special Train, Holiday Special Trains, Kolkata to Lucknow Train, Chhath Puja Train, Festival Season Trains, Rail Yatri Suvidha, Indian Railways, Utility News, IRCTC