Homeलाइफस्टाइलरेलवे ने दी त्यौहारों पर यात्रियों को सौगात, दिवाली-छठ पर चलेंगी स्पेशल...

रेलवे ने दी त्यौहारों पर यात्रियों को सौगात, दिवाली-छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

और पढ़ें

Festival Special Trains: अक्टूबर माह में नवरात्रि के बाद दिवाली, छठ पूजा और करवा चौथ आने वाले हैं।

छुट्टियों पर बड़ी संख्या में बाहर रहने वाले लोग त्यौहारों पर अपने घर जाते हैं। ऐसे में ट्रेन में भीड़ को कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है।

त्यौहारों पर स्पेशल ट्रेनें चलाकर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है।

खासतौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की ओर जाने वाले रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

वहीं भोपाल मंडल से एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें होकर गुजरेंगी।

यहां देखें त्यौहारों पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट –

Festival Special Trains: एलटीटी-दानापुर दैनिक विशेष –

  • 01143 दैनिक विशेष ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन 30 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी, अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • 01144 दैनिक विशेष 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन 30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी, तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
  • एलटीटी-दानापुर दैनिक विशेष ट्रेन क्रमांक 01143 और 01144 21-21 फेरे में चलेगी।
  • ठहराव: ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।
  • संरचना: 2 वतमुकुलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (18 आईसीएफ कोच)

Festival Special Trains: सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल –

  • 01145 साप्ताहिक विशेष 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को 05 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी, तीसरे दिन 02.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
  • 01146 साप्ताहिक विशेष 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को 00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी, तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।
  • सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन क्रमांक 01145 और 01146 4-4 फेरे में चलेगी।
  • ठहराव: दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुलटी ।
  • संरचना: 2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (18 आईसीएफ कोच)
Festival Special Trains
Festival Special Trains

Festival Special Trains: पुणे-दानापुर दैनिक विशेष –

  • 01205 दैनिक विशेष 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रतिदिन 30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 2 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • 01206 दैनिक विशेष 27 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रतिदिन 30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.15 बजे पुणे पहुंचेगी।
  • पुणे-दानापुर दैनिक विशेष ट्रेन क्रमांक 01205 और 01206 14-14 फेरे में चलेगी।
  • ठहराव: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।
  • संरचना: 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

Festival Special Trains: सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक विशेष –

  • 01065 साप्ताहिक विशेष 31 अक्टूबर से 07 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को 05 बजे सीएसएमटी, मुंबई से रवाना होगी और रविवार को 01.10 बजे अगरतला पहुंचेगी।
  • 01066 साप्ताहिक विशेष 03 नवंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 10 बजे अगरतला से रवाना होगी और बुधवार को 03.50 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी।
  • सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक विशेष ट्रेन क्रमांक 01065 और 01066 2-2 फेरे में चलेगी।
  • ठहराव: दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, अलुआबारी, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, कामाख्या, गुवाहाटी, चपरमुख, हाजीपुर, पाथरखोला एस, न्यू हाफलोंग, बदरपुर, न्यू करीमगंज और धर्मनगर
  • संरचना: 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकेंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।
Festival Special Trains
Festival Special Trains

Festival Special Trains: एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक विशेष –

  • 01053 साप्ताहिक विशेष 30 अक्टूबर और 06 नवंबर को एलटीटी मुंबई से 15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी।
  • 01054 साप्ताहिक विशेष गुरुवार 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को 30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
  • एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक विशेष ट्रेन क्रमांक 01053 और 01054 2-2 फेरे में चलेगी।
  • ठहराव : कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी।
  • संरचना: 6 वातानुकूलित-III टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं।

Festival Special Trains: एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष –

  • 01009 द्वि-साप्ताहिक विशेष 26, 28, 02 और 04 नवंबर को सोमवार और शनिवार को 15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • 01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष 27, 29 अक्टूबर, 03 नवंबर और 05 नवंबर को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
  • एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन क्रमांक 01009 और 01010 2-2 फेरे में चलेगी।
  • ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा.
  • संरचना: 6 वातानुकूलित-III टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं।
Festival Special Trains
Festival Special Trains

Festival Special Trains: एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष –

  • 01043 साप्ताहिक विशेष गुरुवार 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को एलटीटी मुंबई से 15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
  • 01044 साप्ताहिक विशेष 1 नवंबर और 8 नवंबर तक शुक्रवार को 20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
  • एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन क्रमांक 01043 और 01044 2-2 फेरे में चलेगी।
  • ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर।
  • संरचना: 6 वातानुकूलित-III टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं।

Festival Special Trains:  एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष –

  • 01045 साप्ताहिक विशेष मंगलवार दिनांक 29 अक्टूबर और 05 नवंबर को 15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। (2 सेवाएं)
  • 01046 वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष बुधवार दिनांक 30 अक्टूबर और 06 नवंबर को 50 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
  • एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष ट्रेन क्रमांक 01045 और 01046 2-2 फेरे में चलेगी।
  • ठहराव: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और शंकरगढ़।
  • संरचना: 2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन (18 आईसीएफ कोच) शामिल हैं।
Festival Special Trains
Festival Special Trains

नोट – उक्त विशेष ट्रेनों के समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया रेलवे की वेबसाइट पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

ये खबर भी पढ़ें – रेल यात्रियों का सफर होगा आसान, पुणे से गोरखपुर के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 15 October