Homeलाइफस्टाइलरक्षाबंधन का तोहफा: 23 जुलाई से चलेगी इंदौर-मुंबई तेजस एक्सप्रेस, जाने टाइमिंग...

रक्षाबंधन का तोहफा: 23 जुलाई से चलेगी इंदौर-मुंबई तेजस एक्सप्रेस, जाने टाइमिंग और किराया

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Indore Mumbai Tejas express: रक्षाबंधन के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है।

मध्य प्रदेश में पहली बार इंदौर से मुंबई के बीच सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

यह ट्रेन 23 जुलाई 2025 से 30 अगस्त 2025 तक चलेगी।

इससे इंदौर और मुंबई के बीच यात्रा करने वाले लोगों को तेज और आरामदायक सुविधा मिलेगी।

ट्रेन का शेड्यूल और रूट

पश्चिम रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) मुंबई से और तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) इंदौर से चलेगी।

  • मुंबई से इंदौर (ट्रेन नंबर 09085)

    • प्रस्थान: मुंबई सेंट्रल से सुबह 11.20 बजे

    • पहुंच: अगले दिन इंदौर में दोपहर 1.00 बजे

  • इंदौर से मुंबई (ट्रेन नंबर 09086)

    • प्रस्थान: इंदौर से शाम 5.00 बजे

    • पहुंच: अगले दिन मुंबई सेंट्रल सुबह 7.10 बजे

मुख्य ठहराव:

  1. बोरिवली
  2. वापी
  3. सूरत
  4. वडोदरा
  5. दाहोद
  6. रतलाम
  7. उज्जैन

ट्रेन में कौन-कौन से कोच होंगे?

इस ट्रेन में यात्रियों को एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच मिलेंगे।

यह एक प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेन है, जिसमें अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी।

कब शुरू होगी टिकट बुकिंग?

इस ट्रेन की टिकट बुकिंग 21 जुलाई (सोमवार) से शुरू होगी।

यात्री IRCTC वेबसाइट या PRS काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं।

हालांकि, अभी तक किराया तय नहीं हुआ है, लेकिन यह अवंतिका ट्रेन से महंगा होगा।

तेजस ट्रेन की खास बातें

  1. तेज गति: यह ट्रेन अवंतिका ट्रेन से तेज चलेगी, जिससे यात्रा का समय कम होगा।

  2. रिफंड पॉलिसी: अगर ट्रेन देरी से चलती है, तो यात्रियों को IRCTC द्वारा रिफंड मिलेगा।

  3. कोई रियायत नहीं: इस ट्रेन में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग या बच्चों को कोई छूट नहीं मिलेगी।

  4. 5-12 साल के बच्चों का पूरा किराया: इस ट्रेन में बच्चों के लिए अलग से कॉन्सेशन नहीं होगा।

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

  • इस ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी।
  • अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में बिजली की खपत भी कम होगी।
  • ट्रेन की हर सीट के बैक साइड एक एलसीडी लगी है।
  • ट्रेन में वाईफाई के साथ-साथ कैटरिंग का मेन्यू मशहूर शेफ द्वारा तैयार किया गया है।
  • यात्रियों को मुफ्त में 25 लाख रुपए का रेल यात्रा बीमा मिलेगा।
  • हर कोच में इंटिग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल डेस्टिनेशन बोईस और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट भी हैं।

तेजस में एलसीडी स्क्रीन से लेकर सुरक्षा तक हर सीट पर खास इंतजाम

  • आधुनिक सुविधाएं- तेजस एक्सप्रेस में आरामदायक सीटें, व्यक्तिगत एलसीडी स्क्रीन (प्रत्येक सीट पर) उपलब्ध है।
  • सुरक्षा- ट्रेन में स्वचालित दरवाजे, स्मोक डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरे और फायर अलार्म जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी हैं।
  • सुविधाएं – यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, ट्रेन में चाय/कॉफी वेडिंग मशीन और आकर्षक कैटरिंग मेन्यू भी उपलब्ध है।
  • निजी ट्रेन- तेजस भारत की पहली निजी ट्रेन है। जिसका संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाता है।
  • उच्च गति – तेजस 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुंच सकती है, जिससे यह एक अर्ध-उच्च गति वाली ट्रेन बन जाती है।
  • विदेशी पर्यटकों के लिए सुविधा- तेजस में विदेशी पर्यटकों के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार में सीटें आरक्षित हैं।

रक्षाबंधन और अन्य त्योहारों को देखते हुए यह ट्रेन यात्रियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगी।

अगर आप इंदौर से मुंबई जाने की योजना बना रहे हैं, तो इस नई तेजस ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं।

- Advertisement -spot_img