Instagram Reels Feature: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि इंस्टाग्राम पर आपने कोई जबरदस्त रील देखी, लेकिन बाद में जब अपने उसे दोबारा ढूंढने की कोशिश की तो वह कहीं नहीं मिली?
वह रील चाहे कोई मजेदार कॉमेडी विडियो हो, कोई जरूरी लाइफ हैक हो या फिर कोई शानदार रेसिपी – एक बार स्क्रॉल करने के बाद उसे फिर से खोज पाना लगभग नामुमकिन सा होता था।
अब इस समस्या का हल आ गया है। इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया ‘वॉच हिस्ट्री’ (Watch History) फीचर लॉन्च किया है, जो आपकी देखी हुई रील्स का डिजिटल रिकॉर्ड रखेगा और आपको उन्हें आसानी से दोबारा खोजने का मौका देगा।
क्या है यह नया फीचर और यह कैसे काम करेगा?
इंस्टाग्राम के हेड, एडम मोसेरी ने थ्रेड्स ऐप पर इस फीचर की आधिकारिक घोषणा की है।
इंस्टाग्राम की वॉच हिस्ट्री कुछ-कुछ यूट्यूब के वॉच हिस्ट्री फीचर जैसा ही काम करेगी।
जब भी आप कोई रील देखेंगे, उसका रिकॉर्ड स्वचालित रूप से आपके अकाउंट की ‘वॉच हिस्ट्री’ में सेव होता जाएगा।
इसका मतलब है कि अब आप जो भी रील देखेंगे, वह एक तरह से आपकी निजी लाइब्रेरी का हिस्सा बन जाएगी और आप कभी भी, कुछ ही क्लिक में उसे वापस खोज सकेंगे।
यह फीचर उन सभी यूजर्स के लिए एक वरदान साबित होगा, जो अक्सर किसी उपयोगी रील को बाद में देखने या सेव करने का इरादा रखते हैं, लेकिन भूल जाते हैं या फिर उसे ढूंढ नहीं पाते।
कहां मिलेगा यह नया ‘वॉच हिस्ट्री’ सेक्शन?
अगर आप इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इस तक पहुंचने का तरीका बेहद आसान है।
बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप में अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
- ऊपर दाईं ओर बने तीन लाइन्स वाले मेन्यू बटन (हैम्बर्गर मेन्यू) पर टैप करें।
- अब ‘सैटिंग्स एंड प्राइवेसी’ (Settings & Privacy) के ऑप्शन पर जाएं।
- वहां आपको ‘योर एक्टिविटी’ (Your activity) का विकल्प दिखेगा, उसे सेलेक्ट करें।
- ‘योर एक्टिविटी’ सेक्शन के अंदर आपको नया ‘वॉच हिस्ट्री’ (Watch history) का ऑप्शन मिल जाएगा।
- यहां जाकर आप अपनी द्वारा हाल ही में देखी गई सभी रील्स की एक व्यवस्थित लिस्ट देख सकते हैं।
सिर्फ लिस्ट ही नहीं, बेहतरीन फिल्टर का भी है ऑप्शन
इंस्टाग्राम का यह नया फीचर सिर्फ एक साधारण लिस्ट दिखाने तक सीमित नहीं है।
इसे और भी उपयोगी बनाने के लिए इसमें एडवांस्ड फिल्टर के ऑप्शन दिए गए हैं:
- तारीख के अनुसार सॉर्ट करें: आप अपनी हिस्ट्री को ‘नई से पुरानी’ या ‘पुरानी से नई’ तारीख के हिसाब से व्यवस्थित कर सकते हैं।
- खास तारीख से ढूंढें: अगर आपको याद है कि आपने कोई रील किसी खास दिन या पिछले हफ्ते देखी थी, तो आप उस तारीख को फिल्टर करके सीधे उस रील तक पहुंच सकते हैं।
- अकाउंट के नाम से सर्च: अगर रील का कंटेंट तो याद नहीं, लेकिन क्रिएटर का नाम याद है, तो आप सीधे उस यूजर के अकाउंट नाम को सर्च करके उसकी सभी रील्स, जो आपने देखी हैं, आसानी से ढूंढ सकते हैं।
अब नहीं अपनाने पड़ेंगे सेव करने के पुराने तरीके
इस फीचर के आने से पहले, यूजर्स को अपनी पसंदीदा रील्स को बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाने पड़ते थे।
जैसे कि रील को लाइक करना, उसे अपनी ‘सेल्फ चैट’ में भेजना, या फिर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके फोन में सेव कर लेना।
इन सब झंझटों से अब मुक्ति मिल गई है। ‘वॉच हिस्ट्री’ फीचर एक ऑटोमेटिक और व्यवस्थित तरीका है जो आपकी सभी देखी गई रील्स को एक जगह संग्रहित कर देता है।
किन यूजर्स को मिल रहा है यह अपडेट?
यह फीचर अभी रोलआउट के फेज में है, यानी इसे धीरे-धीरे दुनिया भर के सभी यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ यूजर्स, खासकर Google Pixel 10 Pro जैसे नए डिवाइस इस्तेमाल करने वालों को, यह फीचर पहले ही मिलना शुरू हो गया है।
अगर आपको अभी यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो घबराएं नहीं।
इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करके थोड़ा इंतजार करें, जल्द ही यह फीचर आपके अकाउंट में भी एक्टिव हो जाएगा।
कुल मिलाकर, इंस्टाग्राम का वॉच हिस्ट्री फीचर प्लेटफॉर्म के यूजर एक्सपीरियंस को एक नए लेवल पर ले जाएगा और रील्स को ट्रैक करना पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक बना देगा।


