IRCTC New Rule For Ticket Booking: भारतीय रेलवे के टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC ने 1 मई 2025 से कई नए नियम लागू किए हैं।
इनमें OTP वेरिफिकेशन, एडवांस बुकिंग अवधि में कटौती, रिफंड प्रक्रिया में तेजी और वेटिंग टिकट नियमों में बदलाव शामिल हैं।
ये सभी बदलाव यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।
OTP वेरिफिकेशन अब अनिवार्य
IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते समय अब यात्रियों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP वेरिफिकेशन करना अनिवार्य होगा।
इस OTP को वेरिफाई किए बिना पेमेंट पेज पर नहीं पहुंचा जा सकेगा।
यह नियम सभी यात्रियों पर लागू होगा, चाहे वे नए हों या पहले से रजिस्टर्ड।
इसका उद्देश्य फर्जी टिकट बुकिंग और अनधिकृत एक्सेस को रोकना है।
एडवांस बुकिंग अवधि घटी
- 1 मई 2025 से IRCTC ने एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग की अवधि घटाकर 90 दिन कर दी है।
- अब यात्री केवल 90 दिन पहले तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे।
- हालांकि, त्योहारी सीजन और विशेष ट्रेनों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
रिफंड प्रक्रिया में तेजी
- IRCTC ने टिकट कैंसिलेशन के बाद रिफंड प्रक्रिया को और तेज कर दिया है।
- अब यात्रियों को रिफंड राशि 48 घंटे (2 दिन) के भीतर प्राप्त हो जाएगी, जबकि पहले इसमें 5-7 दिन लगते थे।
- यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किए गए टिकटों पर लागू होगी।
वेटिंग टिकट वालों के लिए बड़ा बदलाव
नए नियमों के अनुसार, वेटिंग लिस्ट वाले टिकट धारक अब स्लीपर या एसी कोच में यात्रा नहीं कर सकेंगे।
यानी अब बिना कन्फर्म टिकट के यात्रा करने की सुविधा समाप्त हो गई है।
कैंसिलेशन चार्ज में बदलाव
- फर्स्ट AC/एग्जीक्यूटिव क्लास: ₹240
- सेकंड AC/फर्स्ट क्लास: ₹200
- थर्ड AC: ₹180
- स्लीपर क्लास: ₹120
- सेकंड क्लास: ₹60
ई-टिकट का प्रिंट आउट जरूरी नहीं
अगर आपने ई-टिकट बुक किया है, तो अब उसका प्रिंट आउट ले जाना अनिवार्य नहीं है। मोबाइल पर टिकट दिखाकर भी यात्रा की जा सकती है।