Homeलाइफस्टाइलIRCTC: अब प्लेटफॉर्म से भी बुक कर पाएंगे Namo Bharat की टिकट,...

IRCTC: अब प्लेटफॉर्म से भी बुक कर पाएंगे Namo Bharat की टिकट, जानिए पूरा प्रोसेस

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

IRCTC And Namo Bharat Ticket From Platform: त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है। इससे पहले ही नमो भारत (Namo Bharat) के यात्रियों को एक खास तोहफा मिला है।

जिसके जरिए अब पैसेंजर्स प्लेटफॉर्म से भी टिकट बुक कर पाएंगे।

‘एक भारत-एक टिकट’ को लेकर पहल

NCRTC (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) और IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड) ने ‘एक भारत-एक टिकट’ पहल को लेकर एंग्रीमेंट पर साइन किए हैं।

इसके तहत अब नमो भारत ट्रेन के लिए IRCTC प्लेटफॉर्म पर भी टिकट की सुविधा उपलब्ध होगी।

एक साथ 8 यात्रियों के लिए बुक कर सकेंगे टिकट

IRCTC ट्रेन ई-टिकट बुक करने के बाद, यात्री अब इसके साथ ही ऐड-ऑन सेवा के रूप में एक साथ 8 यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन की टिकट बुक कर सकेंगे।

RRTC बुकिंग विकल्प PNR कन्फर्मेशन पेज पर प्रदर्शित किया जाएगा और जिसे उपयोगकर्ता के ट्रेन टिकट बुकिंग हिस्ट्री से भी एक्सेस किया जा सकेगा।

प्रत्येक RRTC टिकट के लिए एक अलग क्यूआर कोड जेनरेट होगा, जो इलेक्ट्रानिक रिजर्वेशन पर्ची पर आसानी से प्रिंट किया जाएगा।

4 दिनों के लिए होगा वैलिड

क्यूआर कोड RRTC जर्नी डेट से एक दिन पहले, जर्नी डेट पर और जर्नी डेट के 2 दिन बाद तक यानी कुल 4 दिनों के के लिए वैलिड होगा।

ट्रेन टिकट पर प्रत्येक यात्री को एक क्यूआर कोड के साथ अपना स्वयं का नमो भारत टिकट मिलेगा, जिससे यात्रा में कोई परेशानी न हो।

एक ही ट्रेन टिकट के लिए बुक किए गए सभी नमो भारत टिकट सभी यात्रियों के लिए एक ही मूल और गंतव्य स्टेशन के लिए होंगे।

4 महीने पहले बुक करा सकते हैं टिकट

खास बात यह है कि अब नमो भारत टिकट को वर्तमान रेलवे रिजर्वेशन विंडो (ARP) पर भी 120 दिन पहले यानी 4 महीने तक बुक किया जा सकता है।

नमो भारत टिकट बुकिंग सफल होने पर, यूजर को पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर भेजे गए अलग-अलग RRTS QR कोड विवरण के साथ SMS और ईमेल के माध्यम से कंफर्मेशन मिल जाएगा।

टिकट कैंसिल होने पर क्या होगा

यात्री द्वारा टिकट कैंसिल करने के मामले में, पूरा RRTS किराया वापस कर दिया जाएगा, जबकि IRCTC सुविधा शुल्क, भुगतान गेटवे शुल्क और संबंधित कर वापस नहीं किए जाएंगे।

मोबाइल ऐप से बुक कर सकते हैं टिकट

यात्रा विवरण के अनुसार यात्री जर्नी करने के लिए ERS या मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्टेशन के प्रवेश द्वार पर अपने RRTS QR कोड को स्कैन कर सकते हैं और एंट्री कर सकते हैं।

नमो भारत ट्रेन टिकट IRCTC प्लेटफॉर्म (ट्रेन, हवाई, बस, चैटबॉट, आदि) के जरिए बुक किए जा सकते हैं।

ट्रेन टिकट बुक करने के बाद, यदि कोई नजदीकी RRTS स्टेशन मौजूद है, तो एक पॉपअप उपयोगकर्ता को RRTS टिकट बुक करने के लिए आग्रह करेगा।

यदि उपयोगकर्ता शुरू में टिकट बुक नहीं करता है, तो वह बुकिंग हिस्ट्री पर फिर से जा सकते हैं और बाद में RRTS टिकट बुक कर सकते हैं।

रेल टिकट खरीदे बिना भी, यात्री IRCTC प्लेटफॉर्म से अपने दैनिक उपयोग के लिए नमो भारत ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, जो उसी दिन की यात्रा के लिए मान्य होगा।

मेरठ से दिल्ली को जोड़ती है नमो भारत

मौजूदा समय में नमो भारत साहिबाबाद-मोदीनगर नॉर्थ खंड परिचालन में है। दूसरे शहरों को भी इस ट्रेन के जरिए दिल्ली से जोड़ने के लिए काम चल रहा है।

 

- Advertisement -spot_img