Homeलाइफस्टाइलITBP Recruitment 2024: ITBP में 112 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 80...

ITBP Recruitment 2024: ITBP में 112 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 80 हजार से ज्यादा; जल्दी करें अप्लाई

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में नौकरी करने के इच्छुक और योग्य युवाओं के लिए अच्छी खबर है।

आईटीबीपी द्वारा जारी किए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कांस्टेबल के कल 112 पदों को भरा जाएगा।

हेड कांस्टेबल (एजुकेशन एंड स्ट्रेस कांउसलर) के इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 है।

अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो आवेदन के लिए आपको आईटीबीपी के ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाना होगा।

यह होगी शैक्षणिक योग्यता –

ITBP Notification के मुताबिक, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मुख्य विषय के रूप में मनोविज्ञान की डिग्री या बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ टीचिंग या इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।

पदों का विवरण –

ITBP Notification के मुताबिक, कुल 112 पद हैं जिसमें पुरुषों के लिए 96 निर्धारित हैं। विज्ञप्ति के तहत जनरल के 37, एससी के 15, एसटी के 7, ओबीसी के 24, इडब्लूएस के 13 पद भरे जाएंगे। वही महिलाओं के लिए कुल सीटें 16 हैं, जिसमें जनरल के 6, एससी के 3, एसटी के 1, ओबीसी के 4, ईडब्लूएस के 2 हैं।

यह भी पढ़ें – PNB Apprentice Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में 2700 पदों पर नौकरी, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

आयु सीमा –

उम्मीदवारों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ITBP Notification के मुताबिक, आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में निर्धारित छूट का प्रावधान है इसलिए ITBP Recruitment 2024 Pdf को देखना न भूलें।

सैलरी –

ITBP Notification के मुताबिक, चयनित आवेदकों को (लेवल 4 पे मैट्रिस) 25500 – 81000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है जो सातवें सीपीसी के मुताबिक तय होगा।

आवेदन शुल्क –

आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर आप महिला, भूतपूर्व सैनिक, एससी-एसटी वर्ग से हैं तो आपके लिए आवेदन निःशुल्क है।

ITBP Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October