Homeलाइफस्टाइलITBP में हेड कांस्टेबल के 128 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 81...

ITBP में हेड कांस्टेबल के 128 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 81 हजार से ज्यादा

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

ITBP Head Constable Posts: इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस यानी ITBP में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं।

इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) की ओर से 128 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2024 से शुरू की गई है।

ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

खास बात यह है कि इन पदों पर चयनित होने वाले उम्‍मीदवारों को 81000 हजार रुपये महीने तक की सैलरी मिलेगी।

इन पदों के लिए सारी डिटेल्स जानने के लिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ITBP Head Constable Posts: इन पदों पर होंगी भर्तियां –
  1. हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी (मेल/ फीमेल) – 9 पद
  2. कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट (मेल/ फीमेल) – 115 पद

कांस्टेबल केनेलमैन (ओनली मेल) – 4 पद

शैक्षणिक योग्यता –
  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया हो
  • हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी और कांस्टेबल केनेलमैन के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई/ पैरा वेटरिनरी कोर्स/ वेटरिनरी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा किया हो।
आयु सीमा –
  1. न्यूनतम – 18 वर्ष।
  2. अधिकतम – पदानुसार 25/ 27 वर्ष।
  3. ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
  4. आयु की गिनती 10 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
ITBP Head Constable Posts: आवेदन शुल्क –
  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 100 रुपये
  • एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ महिला उम्मीदवार : नि:शुल्क
चयन प्रक्रिया –
  1. शारीरिक परीक्षण
  2. लिखित परीक्षा
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  4. मेडिकल टेस्ट
वेतन –
  • हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी : 25,500 – 81,100 रुपये प्रतिमाह
  • कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट, कांस्टेबल, केनेलमैन : 21,700 – 69,100 रुपये प्रतिमाह
ITBP Head Constable Posts: ऐसे करें आवेदन –
  1. आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं
  2. जरूरी डॉक्यूमेंट्स, सिग्नेचर, फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें
  3. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  4. फॉर्म सबमिट करें
  5. इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

यह भी पढ़ें – हरियाणा में प्राइमरी टीचर के 1456 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा सिलेक्शन

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October