Homeलाइफस्टाइलJuly 2024: सावन सोमवार से लेकर देवशयनी एकादशी तक, जानें जुलाई माह...

July 2024: सावन सोमवार से लेकर देवशयनी एकादशी तक, जानें जुलाई माह के व्रत-त्यौहार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

July 2024 Vrat: जुलाई का महीना व्रत और त्यौहारों की दृष्टि से बहुत महत्तवपूर्ण माना जाता है। इसी महीने से शिव जी को सर्मपित पवित्र सावन महीने की शुरुआत होती है और उत्तर भारत में कांवड यात्रा होती है। आइए जानते हैं अन्य व्रत और त्यौहारों के बारे में…

देवशयनी एकादशी-चार्तुमास प्रारंभ
जुलाई के महीने में देवशयनी एकादशी (17 जुलाई) के साथ ही चार्तुमास प्रारंभ होंगे और भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा में चले जाएंगे। इस दौरान इस सृष्टि का पूरा कार्यभार भगवान शिव के हाथों में होगा। चातुर्मास के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे शुभ कार्य नहीं होंगे। ​

सावन सोमवार की शुरुआत
22 जुलाई से भगवान शिव के प्रिय महीने सावन की शुरुआत होगी। जुलाई में 2 सावन सोमवार पड़ेंगे। इस महीने में शिव जी की पूजा करने वालों को सुखी वैवाहिक जीवन और सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है।

सावन में कांवड़ के दौरान महादेव के भक्त (कावड़िए) हरिद्वार, गोमुख, और गंगोत्री से गंगा का पवित्र जल लेने के लिए यात्रा शुरू करते हैं और सावन शिवरात्रि पर शिव जी का अभिषेक करते हैं।

ये भी पढ़ें- Chaturmas 2024: इस दिन से शुरू होंगे चातुर्मास, 4 महीने तक इन कामों की रहेगी मनाही

3 एकादशियों का योग
इस साल जुलाई में 3 एकादशी का संयोग बन रहा है, इसमें आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी, आषाढ़ माह की देवशयनी एकादशी और सावन माह की कामिका एकादशी शामिल हैं।

जगन्नाथ रथ यात्रा
पुरी की विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा भी जुलाई में ही शुरू होगी।

जुलाई 2024 के व्रत-त्योहार 

2 जुलाई (मंगलवार) – योगिनी एकादशी
3 जुलाई (बुधवार) – प्रदोष व्रत (कृष्ण)
4 जुलाई (गुरुवार) – मासिक शिवरात्रि
5 जुलाई (शुक्रवार) – आषाढ़ अमावस्या
6 जुलाई (शनिवार) – आषाढ़ गुप्त नवरात्रि
7 जुलाई (रविवार) – जगन्नाथ रथ यात्रा
9 जुलाई (मंगलवार) – विनायक चतुर्थी
17 जुलाई (बुधवार) – देवशयनी एकादशी, अषाढ़ी एकादशी
19 जुलाई (शुक्रवार) – प्रदोष व्रत (शुक्ल)
21 जुलाई (रविवार) – गुरु पूर्णिमा, व्यास पूर्णिमा
22 जुलाई (सोमवार) – सावन, पहला सावन सोमवार
23 जुलाई (मंगलवार) – पहला मंगला गौरी व्रत, पंचक
24 जुलाई (बुधवार) – गजानन संकष्टी चतुर्थी
27 जुलाई (शनिवार) – कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
29 जुलाई (सोमवार) – दूसरा सावन सोमवार व्रत
30 जुलाई (मंगलवार) – दूसरा मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई (बुधवार) – कामिका एकादशी

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra: शिव ने यहीं पर सुनाई थी अमरत्व की कहानी, हर साल ऐसे प्रकट होते हैं बाबा बर्फानी

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October