Homeलाइफस्टाइलKhatu Shyam: खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए बड़ी खबर, यहां...

Khatu Shyam: खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए बड़ी खबर, यहां बना बाबा का एक और मंदिर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Khatu Shyam Jodhpur: राजस्थान के सीकर में बने खाटू श्याम बाबा के मंदिर की काफी मान्यता है और लोग दूर-दूर से इसके दर्शन करने के लिए आते हैं।

मंदिर में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है। इसे देखते हुए बाबा के भक्तों के लिए एक और मंदिर का निर्माण किया गया है।

अब जोधपुर में बना खाटू श्याम का मंदिर
राजस्थान के जोधपुर में पाल रोड मोतीबा नगर में खाटू श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा 15 जुलाई यानी आज के दिन हुई। इसके साथ ही मंदिर में सालासर बालाजी और गणेश भगवान की भी मूर्ति स्थापित की गई।

कार्यक्रम में अजनेश्वर धाम जोधपुर के पीठाधीश शांतेश्वर महाराज और महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी भी शामिल हुए।

सेवा समिति के अनुसार, कई सालों से यहां खाटू श्याम बाबा के मंदिर का निर्माण चल रहा था।

15 जुलाई से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

15 जुलाई सुबह 9 बजे पूजा के साथ दोपहर 12 बजे मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू होगा। उसके बाद महा आरती का आयोजन होगा।

श्याम भक्तों के लिए 19 जुलाई शाम 7 बजे से भक्ति संध्या और महाप्रसादी आरती होगी।

ये भी पढ़ें- July Vivah Muhurat: जुलाई में शादी के सिर्फ 6 मुहूर्त, फिर 3 महीने करना होगा इंतजार

बेहद प्रसिद्ध है सीकर का खाटू श्याम मंदिर
बात करें सीकर के खाटू श्याम मंदिर की तो भगवान खाटू श्याम जी को हारे का सहारा माना जाता है, यहां हर रोज हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

इस मंदिर को साल 1027 ईस्वी में रूपसिंह चौहान ने बनवाया था। 1720 ईस्वी में, दीवान अभई सिंह नाम के एक रईस ने उस वक्त के मारवाड़ के राजा की तरफ से इस पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था।

Khatu Shyam Jodhpu
Khatu Shyam Jodhpu

मंदिर में जो मूर्ति है वो बहुत ही दुर्लभ पत्थर से बनी हुई है। खाटूश्याम को कई परिवारों का कुलदेवता माना जाता है।

एक और मंदिर गुजरात के अहमदाबाद में लाम्भा में स्थित है, जहां श्रद्धालु अपने नवजात बच्चों को खाटू श्याम का आशीर्वाद लेने के लिए लाते हैं। वहां उन्हें बालिया देव के नाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़ें- Ashadha Gupt Navratri 2024: घोड़े पर सवार होकर आई मां दुर्गा, जानें क्यो है ये अशुभ संकेत

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October