Homeलाइफस्टाइलकही आप भी तो आइसक्रीम के नाम पर नहीं खा रहे फ्रोजन...

कही आप भी तो आइसक्रीम के नाम पर नहीं खा रहे फ्रोजन डेजर्ट, ऐसे पहचाने फर्क

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ice Cream-Frozen Dessert: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स क्वालिटी वाल्स आइसक्रीम की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहा है।

दरअसल, शख्स ने वीडियो में दिखाया है कि कैसे रात भर बाहर छोड़ देने के बाद भी क्वालिटी वाल्स की आइसक्रीम पिघली नहीं।

इसके बाद शख्स आइसक्रीम को कप से टिशू पेपर पर पलटता है और वीडियो में साफ दिखता है कि कैसे आइसक्रीम से हल्के पीले रंग का तेल निकल रहा है।

एक छोटे से कप से तेल की मात्रा देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

आइसक्रीम नहीं फ्रोजन डेजर्ट

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि भाई साफ-साफ लिखा हुआ है कि ये आइसक्रीम नहीं फ्रोजन डेजर्ट है।

ऐसे में एक बार फिर आइसक्रीम और फ्रोजेन डेजर्ट की बहस शुरू हो गई है।

लोग अपने-अपने तरीके से इसके फायदे और नुकसान बता रहे हैं।

तो चलिए जानते हैं कि आखिर आइसक्रीम और फ्रोजेन डेजर्ट में क्या अंतर है और इसे कैसे पहचाने…

कैसे बनती हैं आइसक्रीम

आइसक्रीम डेयरी उत्पादों जैसे दूध या क्रीम, अंडे, चीनी, वेनिला एसेंस और अन्य स्वादों से बनाई जाती है।

इस मिश्रण को आइसक्रीम का रूप देने के लिए नरम, मलाईदार होने तक मथा जाता है।

इसमें मिल्क फैट होता है।

Ice cream, frozen dessert, difference between ice cream and frozen dessert
difference between ice cream and frozen dessert

कैसे बनता है फ्रोजेन डेजर्ट

फ्रोजन डेजर्ट के नाम से बेची जाने वाली आइसक्रीम मिल्क पावडर, आटा वेजीटेबिल फैट और चीनी के मिश्रण से बनती है।

तीनों को मिक्सरनुमा मशीन में डाल कर इतना घोटा लगाया जाता है कि यह आइसक्रीम की तरह हो जाता है।

इसे फर्मे में रखकर जमा दिया जाता है और पैक कर बाजार में बेचा जाता है।

दिखने में एक जैसी, कीमत अलग

दोनों के स्वाद और दिखने में कोई फर्क नहीं होता है लेकिन दोनों की कीमतों में काफी अंतर होता है।

आइसक्रीम के मुकाबले फ्रोजन डेजर्ट की कीमत काफी कम होती है।

क्योंकि मिल्‍क फैट की कीमत जहां 300 रुपये किलो है, वहीं वेजिटेबिल फैट सिर्फ 50 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाता है।

Ice cream, frozen dessert, difference between ice cream and frozen dessert
difference between ice cream and frozen dessert

क्‍या कहता है कानून

कानून से बचने के लिए पैक पर कहीं भी आइसक्रीम नहीं लिखा जाता और छोटे से अक्षर में फ्रोजन डेजर्ट लिखा होता है, जिसे कानूनी रूप से बाजार में बेचा जा सकता है।

इसे बेचने पर प्रतिबंध नहीं है।

सेहत के लिए खतरनाक

कोलेस्ट्रॉल बढ़ाती है फ्रोजन डेजर्ट

आइसक्रीम खाने वालों के लिए फ्रोजन डेजर्ट खतरे का कारण बन सकता है।

खासतौर से उन लोगों के लिए जिनके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा हो गई है।

डाक्‍टरों के अनुसार पच्चीस वर्ष या अधिक उम्र के लोगों में आमतौर पर कोलेस्ट्राल ज्यादा हो जाता है।

ऎसे में इस फ्रोजन डेजर्ट का सेवन नुकसानदेह हो सकता है।

चूंकि यह कोलेस्ट्राल बढ़ाता है, इसलिए बढ़ी मात्रा से दिल का दौरा पड़ सकता है और इसके सेवन से लीवर में सूजन की स्थिति भी बन सकती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि वेजिटेबल फैट वैसे कोई नुकसानदायक चीज नहीं है।

खाने वाले तेल का इस्तेमाल होना आम बात है लेकिन यह ज्‍यादा होने पर नुकसानदेह साबित हो सकता है।

Ice cream, frozen dessert, difference between ice cream and frozen dessert
difference between ice cream and frozen dessert

ब्लड शुगर

आमतौर पर फ्रोजन डेजर्ट को बनाने के लिए चीनी की बजाय लिक्विड ग्लूकोज का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि ब्लड शुगर का लेवल में इजाफा करके आपको डायबिटीज की समस्या भी दे सकता है।

हार्ट डिसीज

आइसक्रीम में आपको सिर्फ डेयरी प्रोडक्ट्स से बने हेल्दी ऑप्शन्स मिल सकते हैं, लेकिन फ्रोजन डेजर्ट को बनाने के लिए सिंथेटिक फ्लेवर और कलर्स का यूज भी किया जाता है।

साथ ही, इनमें वनस्पति सोया प्रोटीन और स्टेबलाइजर्स भी शामिल होते हैं, जिनके ज्यादा सेवन से आपको दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं।

लोगों को पता ही नहीं क्या खा रहे हैं

आइसक्रीम vs फ्रोजन डिजर्ट की इस बहस में सबसे बड़ी समस्या यह है कि ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है कि वो आइसक्रीम खा रहे हैं या फ्रोजन डेजर्ट।

लोगों को पता ही नहीं चलता कि वो जिस आइसक्रीम की कीमत चुका रहे हैं उसके बदले उन्‍हें आधे से कम दाम का फ्रोजन डेजर्ट मिल रहा है।

ऐसे में सबसे जरूरी है आपका जागरूक होना।

Ice cream, frozen dessert, difference between ice cream and frozen dessert
difference between ice cream and frozen dessert

इस बात का रखें ध्यान

जब भी आप बाजार में अपने पसंदीदा फ्लैवर के आइस्क्रीम को खरीदने जाएं, तो याद से डिब्बे के लेबल की जांच करें और पैकेज को ध्यान से पढ़ना न भूलें। कि कही उस पर फ्रोजन डेजर्ट तो नहीं लिखा हुआ है। All Photo Credits- AI

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October