Homeलाइफस्टाइलसेविंग अकाउंट में नहीं है मिनिमम बैलेंस तो बैंक आप पर लगाएगा...

सेविंग अकाउंट में नहीं है मिनिमम बैलेंस तो बैंक आप पर लगाएगा जुर्माना

और पढ़ें

Minimum Balance in Saving Accounts : आज के युग में लगभग हर किसी व्यक्ति का बैंक में अकाउंट होता ही है। लेकिन इन बैंक अकाउंट के भी प्रकार होते हैं।

कई बैंकों के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरुरी होता है और ऐसा नहीं होने पर बैंक आपसे जुर्माना वसूलते हैं।

मिनिमम बैलेंस नहीं तो बैंक लगाएगा पेनेल्टी चार्ज

जब आप किसी बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं, तो बैंक चाहते हैं कि अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रखें है।

यह राशि अकाउंट के प्रकार और अलग-अलग बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के आधार पर भिन्न हो सकती है।

जब आपके बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होता है तो बैंक आपसे जुर्माना वसूलता है।

ये शुल्क आपके बैंक खाते को बनाए रखने और मैनेज करने की लागत की भरपाई के लिए लगाए जाते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, PSU (Public Sector Undertaking) बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस राशि नहीं रखने वाले ग्राहकों से पिछले 5 सालों में 8,495 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है।

हालांकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कुछ साल पहले इन शुल्कों को समाप्त कर दिया था, लेकिन कई अन्य बैंक अभी भी ये शुल्क लेते हैं।

बैंकों के अनुसार मिनिमम बैलेंस – 

1 – SBI (भारतीय स्टेट बैंक)
  • SBI ने इन शुल्कों को 2020 में समाप्त कर दिया है।
  • अब मिनिमम बैलेंस न रखने पर कोई चार्ज नहीं है।
  • मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस नहीं होने पर कोई जुर्माना नहीं लगता है।
2 – HDFC बैंक
  • मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में: आपको 10,000 रुपये का बैलेंस बनाए रखना होगा। एक साल और एक दिन के मिनिमम पीरियड के लिए 1 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट अमाउंट रखना होगा।
  • अर्ध-शहरी क्षेत्रों में: 5,000 रुपये का बैलेंस या 50,000 रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट आवश्यक है।
  • जुर्माना: औसत बैलेंस में कमी का 6% या 600 रुपये (जो भी कम हो)।
3 – ICICI बैंक
  • मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (MAB): 5,000 रुपये।
  • जुर्माना: 100 रुपये + आवश्यक MAB में कमी का 5%।
5 – PNB (पंजाब नेशनल बैंक)
  • ग्रामीण इलाकों में: मिनिमम बैलेंस 400 रुपये।
  • अर्ध-शहरी क्षेत्रों में: मिनिमम बैलेंस 500 ​​रुपये।
  • शहरी/मेट्रो क्षेत्रों में: मिनिमम बैलेंस 600 रुपये।
  • जुर्माना: मिनिमम बैलेंस न बनाए रखने का शुल्क स्थान के आधार पर अलग-अलग होता है।
5 – YES बैंक
  • मिनिमम बैलेंस न रखने पर कोई चार्ज नहीं।
  • यदि शेष राशि आवश्यक शेष राशि के 50% से अधिक है: कमी पर 5% शुल्क।
  • यदि शेष राशि आवश्यक शेष राशि का 50% या उससे कम है: कमी पर 10% शुल्क, या बचत मूल्य खाते के लिए 5% शुल्क।

ये खबर भी पढ़ें – इंडियन ओवरसीज बैंक में अपरेंटिस की 550 पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट्स जल्दी करें अप्लाई

- Advertisement -spot_img