Ladli Behna Yojana 3rd Round: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण को लेकर आदेश जल्द आने वाला है। अभी तक लाडली बहन योजना के अंतर्गत दो चरण ही पूरे हुए हैं लेकिन अब लाडली बहना योजना का तीसरा चरण भी सरकार द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा।
जिन महिलाओं के आवेदन फार्म पहले और दूसरे चरण में नहीं जमा हो पाए थे उनके लिए सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना का तीसरा चरण शुरू किया जा रहा है।
आइए जानते हैं किन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सकता है, और इसके लिए कैसे आवेदन करना होगा।
लाड़ली बहन योजना 3.0 के लिए योग्यता
- 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाएं लाभ उठाने के लिए पात्र हैं।
- महिला आवेदक मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- वह विवाहित या तलाकशुदा हो सकती है।
- अब 21 वर्ष की अविवाहित बेटियों को भी लाभ मिलेगा
- महिला की वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- महिला के परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा कृषि योग्य भूमि नहीं होनी चाहिए।
- महिला के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना: इसके तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर, ऐसे करें अप्लाई
आवश्यक दस्तावेज…
1. समग्र आईडी –
समग्र परिवार आईडी या सदस्य आईडी में महिला का आधार कार्ड लिंक और मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
परिवार आईडी के साथ ई-केवाईसी होना अनिवार्य है, तभी लाडली बहना योजना में आवेदन कर सकते हैं।
2. आधार कार्ड –
महिला के आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
समग्र ई केवाईसी करते समय मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा इसलिए मोबाइल नंबर लिंक कौन अनिवार्य है।
अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तब आपको कियोस्क पर जाकर बायोमेट्रिक से समग्र ई केवाईसी करवाना होगा।
3. बैंक पासबुक/बैंक खाता –
आवेदन करने वाली महिला का स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए। इस बैंक खाते से महिला का आधार कार्ड लिंक होना चाहिए, डीबीटी एक्टिव होना अनिवार्य है।
4. मोबाइल नंबर –
आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए।
जुलाई से भर सकते हैं फॉर्म
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद इस योजना पर कार्य किया जाएगा क्योंकि उस दौरान योजना शुरू करना आचार संहिता के विरुद्ध होता।
इसलिए ये माना जा रहा है कि Ladli Behna Yojana के तीसरा चरण के लिए जुलाई में फॉर्म भर सकते हैं।
बढ़ेंगी सहायता राशि
बता दें कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाली ₹1250 की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3000 प्रतिमाह करेंगे जिससे राज्य की सभी बहनों को ₹3000 महीने मिलेंगे।
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत अभी तक 1.29 करोड़ बहनों को सहायता दी जा रही है।
ऑफलाइन जमा होंगे फॉर्म
- लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
- पहले और दूसरे चरण की तरह योजना के तीसरे चरण के लिए भी आवेदन फार्म ग्राम पंचायत और आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से ऑफलाइन जमा किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या ग्राम पंचायत कार्यालय जाना होगा।
- अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आप नगर निगम कार्यालय में जाकर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
जो भी महिलाएं इस योजना के तीसरे चरण में आवेदन करने की इच्छुक हैं वो नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकती हैं…
- Ladli Behna Yojana 3rd Round मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना है।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर इस योजना मे आवेदन करने का एक लिंक दिखाई देगा।
- इस लिंक पर क्लिक करें और फिर आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सारी जानकारी को सावधानी से भरें और संबंधित दस्तावेजो को ध्यान से अपलोड करें।
- आखिर में फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
इसके बाद सरकार द्वारा इस योजना की लाभार्थीयों की सूची जारी की जाएगी जिसमे अगर आपका नाम आता है तो आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- फिर बढ़ी Free Aadhaar Update की डेडलाइन, ऐसे करा सकते हैं अपडेट