Homeलाइफस्टाइलJuly Vivah Muhurat: जुलाई में शादी के सिर्फ 6 मुहूर्त, फिर 3...

July Vivah Muhurat: जुलाई में शादी के सिर्फ 6 मुहूर्त, फिर 3 महीने करना होगा इंतजार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

July Vivah Muhurat: जुलाई का महीना शुरू हो चुका है। इसी के साथ 61 दिन बाद शुक्र तारा भी उदित हो गया है, जिसका मतलब है शुभ कार्यों की शुरुआत।

जुलाई के महीने में अगले 10 दिन तक आप हर तरह के मांगलिक कार्य कर सकते हैं।

शादी के 6 मुहूर्त
इस महीने में शादी के 6 मुहूर्त होगे। 9 जुलाई से शुरू होकर 11, 12, 13, 14 और 15 जुलाई तक शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। क्योंकि 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ ही चार्तुमास प्रारंभ हो जाएंगे, जिस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं होता।

3 महीने बाद शुरू होंगे लग्न
हर साल की तरह इस मई और जून महीने में एक भी शुभ लग्न नहीं था, क्योंकि 6 मई को गुरु अस्त हो गए थे। ऐसे में 3 महीने के लंबे अंतराल के बाद धन, वैभव, प्रेम, सौंदर्य और सुख-समृद्धि के कारक शुक्र ग्रह का उदय हो गया है। मिथुन राशि में शुक्र उदय होने के साथ ही मांगलिक कार्यों शुरू हो गए है।

ये भी पढ़ें- Chaturmas 2024: इस दिन से शुरू होंगे चातुर्मास, 4 महीने तक इन कामों की रहेगी मनाही

नवंबर में दोबारा होंगे शुभ कार्य और विवाह
चार्तुमास के कारण अगले 3 महीनों तक कोई भी शुभ काम नहीं किया जाएगा। इसके बाद 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी के साथ मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। जब सारे देव जागृत होंगे।

12 नवंबर से लेकर 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर तक इस महीने शादी के कुल 11 मुहूर्त होंगे और दिसंबर में भी शादी के मुहूर्त हैं।

दिसंबर में 1, 3, 4, 5, 9, 10, 13 और 14 तारीख को शुभ मुहूर्त रहेंगे। इन तारीखों में अधिकतर मुहूर्त गोधूलि बेला से लेकर रात तक बन रहे हैं। इस दौरान व‍िवाह, गृह प्रवेश मुंडल संस्‍कार हो सकते है।

ये भी पढ़ें- July 2024: सावन सोमवार से लेकर देवशयनी एकादशी तक, जानें जुलाई माह के व्रत-त्यौहार

- Advertisement -spot_img