July 2024 New Rules: मोबाइल रिचार्ज, सिम कार्ड, कर्मशियल गैस सिलेंडर और क्रेडिट कार्ड पेमेंट तक, जुलाई के महीने में ये 8 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिनमें से कुछ 1 जुलाई से लागू भी हो चुके हैं।
आम जनता को इनके (July 2024 New Rules) बारे में जानना बेहद जरूरी है क्योंकि ये आपकी जिंदगी से जुड़े हुए हैं।
1. मोबाइल टैरिफ महंगा
(Jio, Airtel and Vodafone Idea Recharge plans Expensive)
3 और 4 जुलाई से मोबाइल रिचार्ज कराना महंगा हो जाएगा। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, और वोडाफोन आइडिया ने जून के आखिरी में इस बात की घोषणा की थी कि रिचार्ज दरों का दाम बढ़ाया जाएगा।
रिलायंस जियो और एयरटेल की मोबाइल दरें 3 जुलाई से महंगी होंगी तो वोडाफोन आइडिया 4 जुलाई से टैरिफ बढ़ाएगा।
2. सिम कार्ड पोर्ट कराने में लगेंगे 7 दिन
1 जुलाई 2024 से मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए भी 7 दिन तक इंतजार करना होगा। TRAI ने सुरक्षा कारणों से इन नियमों में बदलाव किया है।
इसके तहत सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर यूजर को नए सिम के लिए 7 दिन तक रुकना पड़ेगा। पहले स्टोर से नया सिम कार्ड तुरंत मिल जाता था, लेकिन अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- E-Bus in 6 City: 2025 से इन 6 शहरों में दौड़ेंगी 552 ई-बसें, परिवहन-पर्यावरण होंगे बेहतर
3. नए कानून लागू
देश में 1 जुलाई से 3 नए अपराध कानून लागू हो गए हैं। आईपीसी, सीआरपीसी और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय न्याय संहित, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ने ले ली है।
इन्हें लागू करने का उद्देश्य न्याय में तेजी लाना है।
4. कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता
1 जुलाई से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपये की कटौती हुई है। दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1676 रुपये हो गई है।
हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू सिलेंडर के दामों में आखिरी बार बदलाव लोकसभा चुनावों से ठीक पहले किया गया था।
5. Credit Card पेमेंट रूल चेंज
1 जुलाई 2024 से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के रूल भी बदल गए हैं। इससे कुछ पेमेंट एप के जरिए यूटिलिटी बिल जैसे बिजली और पानी के भुगतान में दिक्कत आ सकती है।
RBI ने सभी बैंकों को भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए ही बिल प्रोसेस करने को कहा है। इसका मतलब है कि 1 जुलाई से सभी बैंकों को इसी प्रणाली के माध्यम से बिल भरना होगा।
6. PNB के पुराना खाता बंद हो जाएगा
अगर किसी व्यक्ति का खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और उसे लंबे समय से उसका इस्तेमाल नहीं किया गया है तो वह 1 जुलाई 2024 से अपने आप बंद हो जाएगा।
पीएनबी ने कहा है कि 30 अप्रैल 2024 तक जिन खातों को 3 साल से अधिक समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है, उन्हें एक महीने के भीतर बंद कर दिया जाएगा।
बैंक ने ग्राहकों को असुविधा से बचाने के लिए 30 जून 2024 तक की डेडलाइन तय की थी।
7. NPS का निपटान सौदे वाले दिन ही होगा
NPS से जुड़ा नया नियम 1 जुलाई 2024 से लागू हो जाएगा। इसमें NPS में जिस दिन निवेश किया जाएगा, उसी दिन का मूल्य निवेशकों को मिलेगा। 11 बजे तक ट्रस्टी बैंक में निवेश आने पर नेट एसेट वैल्यू (NAV) उसी दिन का माना जाएगा। पहले ये प्रोसेस एक दिन बाद होता था।
8. Paytm बैंक का इनएक्टिव वॉलेट होगा बंद
पेटीएम पेमेंट बैंक के इनएक्टिव वॉलेट भी 20 जुलाई 2024 से बंद कर दिये जाएंगे।
जिन वॉलेट में पिछले 1 साल या उससे ज्यादा समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और जिनमें जीरो बैलेंस है उन सभी वॉलेट को बंद कर दिया जाएगा।
सभी यूजर्स को 30 दिन पहले जानकारी इसकी दे दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- First FIR in BNS: भारतीय न्याय संहिता के तहत दिल्ली-भोपाल में पहली FIR, जानिए कौन सी धारा लगी