Homeलाइफस्टाइलHow To Dry Car: कार में घुस गया है बारिश का पानी...

How To Dry Car: कार में घुस गया है बारिश का पानी तो इन 9 टिप्स की मदद से सुखाएं

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

How To Dry Car After Rain: मानसून ने पूरे देश में दस्तक दे दी है। बारिश के मौसम ने गर्मी से तो राहत दी है लेकिन इसके साथ-साथ कई मुश्किलों भी पैदा कर दी हैं। खासकर कार चालकों के लिए।

इस मौसम में कई बार कार मे पानी घुस जाता है, जिसे बाहर निकालना टेढ़ी खीर है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से कार को सुखा सकते हैं।

1. ड्रेन से निकाले पानी
सभी कारों के अंदर पानी को निकालने के लिए ड्रेन प्लग दिया जाता है। अगर किसी कारण से कार के अंदर पानी आ जाता है तो आप इन ड्रेन प्लग की मदद से पानी को बाहर निकाल सकते हैं। लेकिन अगर कार के अंदर ज्यादा पानी भर गया है तो आपको खुद उसे बाहर निकालना पड़ेगा।

2. माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें
बारिश के पानी को कार से बाहर निकालने के लिए आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। क्योंकि ये कपड़ा अधिक पानी सोखता है।

Image Credit: Google
Image Credit: Google

3. वैक्यूम क्लीनर की लें मदद
बाजार में कई तरह के वैक्यूम क्लीनर मिलते हैं। जिसे आप ड्राई और वैट दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। वैक्यूम का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा पानी कार से बाहर निकाल दें। इसके बाद तौलिए का इस्तमैल करके कार की गीली सतह और कोनो को पोछें।

ये भी पढ़ें-  Monsoon Tips: बरसात के मौसम में न खाएं ये हरी पत्तेदार सब्जियां, वरना होगा नुकसान

4. पोर्टबल फैन की लें मदद
जब केबिन से सारा पानी निकल जाए तो बैटरी से चलने वाले पोर्टबल फैन के जरिए गाड़ी की अंदरूनी सतह को सुखाएं। हालाकि इसमे टाइम लगेगा लेकिन इससे केबिन को सुखाने में मदद मिलेगी।

5. सिलिका जैल
अगर इसके बाद भी कार में थोड़ी नमी रह जाती है तो आप सिलिका जेल की मदद से कार को सुखा सकते हैं। इसके लिए आप सिलिका जेल के पैकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. धूप का ले सहारा
कार की सीट गीली हो जाने पर फोम को सूखने में काफी समय लगता है। ऐसे में जब भी धूप हो तो आप कार की सभी खिड़कियां खोल दें और कार को प्राकृतिक रूप से सूखने दें।

Image Credit: Google
Image Credit: Google

7. न्यूज पेपर का इस्तेमाल
गीली सीटों को सुखाने के लिए आप न्यूज पेपर की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए अखबार के कुछ पेजों को कार में अच्छे से बिछा दें।

इसके बाद कार को धूप में खिड़कियां खोल कर खड़ा कर दें। कार की सीटें तेजी से सूखेंगी और किसी भी तरह की स्मेल भी नहीं आएगी।

परमानेंट कारपेट पर सीट की तरह ही अखबार बिछा दें और धूप में सूखने दें। लेकिन इस पूरे प्रॉसेस में 7 से 8 घंटे का समय लगेगा।

8. बेकिंग सोडा की मदद
कार की नमी सुखाने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखे की बेकिंग सोडा को सीधा कार की सीट पर न डाले बल्कि बेकिंग सोडा के कुछ डिब्बे खोलकर कार के अंदर रख दें और खिड़किया बंद कर दे।

Image Credit: Google
Image Credit: Google

9. सर्विस सेंटर ले जाएं
इसके बाद भी अगर कार सीट में नमी रह जाए तो कार को सर्विस सेंटर ले जाएं, जहां ड्राई क्लीन की मदद से कार के केबिन को सही ढंग से सुखाया जा सकता है।

क्या हो सकता है सीट को नुकसान
अगर बारिश में गीली होने के बाद कार सीटों को सही तरीके से नहीं सुखाया जाए तो इनका फोम खराब हो जाता है। सीटों का कुशन कम हो जाता है और ये समय के साथ बिल्कुल फ्लैट हो जाता है। जिससे आपकी विजिबिलिटी के साथ ही कंफर्ट में भी काफी फर्क पड़ता है।

अगर सही समय पर गीली सीटों को न सुखाया जाए तो इन्हें बदलवाना भी पड़ सकता है जिससे आपका खर्च बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें- 11 Monsoon Tips: बारिश के मौसम में ऐसे रखें अपने बच्चों का खास ख्याल

- Advertisement -spot_img