MPPSC Recruitment : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में 690 चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
आवेदन की प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू हो गई है और सभी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 4 अगस्त 2024 से पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद/कैटेगरी –
96 पद/ जनरल/ओबीसी
61 पद/ ईडब्ल्यूएस
57 पद/ एससी
380 पद/ एसटी
आयु सीमा –
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी, जो 1 जनवरी 2025 की गणना के आधार पर होगी।
शैक्षणिक योग्यता –
उम्मीदवारों को MBBS डिग्री होनी चाहिए, जो भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त की गई हो।
उम्मीदवार का मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थायी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया –
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
वेतनमान –
15,600 से 39,100 रुपये के बीच वेतन और 5,400 ग्रेड पे दिया जाएगा (छठे वेतन आयोग द्वारा निर्धारित)
आवेदन शुल्क –
जनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये + 40 रुपये पोर्टल शुल्क।
जरूरी तारीख –
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ – 5 जुलाई 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 4 अगस्त 2024, दोपहर 12:00 बजे तक
डॉक्यूमेंट्स समेत आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख – 12 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की अंतिम तारीख –
8 जुलाई से 6 अगस्त, दोपहर 12:00 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका –
एमपीपीएससी (MPPSC Recruitment) की आधिकृत वेबसाइट (mppsc.mp.gov.in) या एमपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर