HomeTrending Newsनया आधार एप लॉन्च: पुराने App से कैसे अलग है ये? जानें...

नया आधार एप लॉन्च: पुराने App से कैसे अलग है ये? जानें फीचर्स, फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

New Aadhaar App: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नया आधार एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जिसका लक्ष्य आपके आधार को और भी सुरक्षित, सुलभ और डिजिटल बनाना है।

इस नए ऐप के जरिए अब उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन में ही अपने साथ-साथ अपने परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों के आधार की जानकारी सुरक्षित रख सकेंगे।

सबसे बड़ी बात यह है कि अब फिजिकल आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं रहेगी।

आइए, जानते हैं इस नए ऐप के बारे में सब कुछ।

नए आधार ऐप की विशेषताएं (Key Features of the New Aadhaar App)

इस नए ऐप को ‘प्राइवेसी-फर्स्ट’ के साथ डिजाइन किया गया है, जो उपयोगकर्ताओं को उनके डेटा पर पूर्ण नियंत्रण देता है।

  1. ई-आधार हमेशा साथ: यह ऐप आपके फोन को ही आपका डिजिटल आधार वॉलेट बना देगा। आपका ई-आधार हमेशा आपके साथ रहेगा, जिससे कागज की कॉपी की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।

  2. फेस स्कैन के साथ सुरक्षित शेयरिंग: अब आधार की जानकारी शेयर करना पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हो गया है। पुराने PIN या OTP के बजाय, अब आपको अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए फेस स्कैन का उपयोग करना होगा। यह बायोमेट्रिक सत्यापन अवैध पहुंच को रोकता है।

  3. बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक: यह एक अभूतपूर्व सुरक्षा सुविधा है। उपयोगकर्ता अपने बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट और आईरिस) को दूरस्थ रूप से लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इससे किसी भी तरह की अनधिकृत बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की संभावना को खत्म कर दिया जाता है।

  4. सिलेक्टिव शेयरिंग (चुनिंदा साझाकरण): यह नए ऐप का सबसे शक्तिशाली फीचर है। पहले, जब आप आधार शेयर करते थे, तो सारी जानकारी सामने आ जाती थी। अब, आधार धारक तय कर सकते हैं कि वे कौन सी जानकारी शेयर करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, अगर किसी सर्विस के लिए सिर्फ आपका नाम और पता चाहिए, तो आप सिर्फ वही जानकारी शेयर कर सकते हैं। आपकी जन्मतिथि या आधार नंबर जैसी अन्य डिटेल्स छुपी रहेंगी।

  5. फैमिली मैनेजमेंट: एक ही डिवाइस पर एक खाते में अधिकतम 5 परिवार के सदस्यों के आधार को जोड़ा और प्रबंधित किया जा सकता है। इससे बुजुर्ग माता-पिता या बच्चों का आधार रखना और जरूरत पड़ने पर शेयर करना बेहद आसान हो गया है।

  6. ऑफलाइन एक्सेस और मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट: इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी आप अपने आधार की मूल जानकारी देख सकते हैं। साथ ही, यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी और कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे यह देश के हर कोने में उपयोगकर्ता के लिए सुलभ है।

नया ऐप पुराने mAadhaar से कैसे अलग है?

mAadhaar ऐप, जिसका उपयोग वर्षों से किया जा रहा था, मुख्य रूप से आधार डिटेल्स चेक करने, डिजिटल आधार (PDF) डाउनलोड करने और PVC कार्ड ऑर्डर करने पर केंद्रित था।

नया ऐप इन बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सक्रिय रूप से आधार डेटा का सुरक्षित प्रबंधन और साझाकरण करने पर केंद्रित है।

यह अधिक सुरक्षित, उपयोगकर्ता-केंद्रित और डेटा गोपनीयता को प्राथमिकता देता है।

हालांकि, ध्यान रखें कि PVC कार्ड ऑर्डर करने या PDF वर्जन डाउनलोड करने जैसे कुछ कार्यों के लिए अभी भी mAadhaar ऐप या UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करना होगा।

new aadhaar app launch, face ID, QR code features, Aadhar Verification, Digitally Aadhar Verification,
New Aadhaar App Launch

उपयोगकर्ताओं को क्या फायदे मिलेंगे?

  1. तेज और आसान KYC: बैंक खाता खोलने, नई सिम कार्ड सक्रिय करने, होटल में चेक-इन या किसी वित्तीय सेवा के लिए KYC प्रक्रिया अब कुछ ही सेकंड में पूरी की जा सकेगी। QR कोड स्कैन करके और चुनिंदा जानकारी शेयर करके काम तुरंत निपटाया जा सकता है।

  2. पर्सनल डेटा की सुरक्षा: सिलेक्टिव शेयरिंग फीचर के कारण आपके निजी डेटा का अनावश्यक रूप से खुलासा नहीं होगा। यह आईडेंटिटी थेफ्ट और डेटा दुरुपयोग के जोखिम को काफी हद तक कम कर देता है।

  3. पारिवारिक सुविधा: एक ही फोन पर पूरे परिवार का आधार होने से किसी भी आपात स्थिति या रोजमर्रा के काम में बहुत सहूलियत होगी।

  4. पूरी तरह पेपरलेस अनुभव: यह ऐप डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो भविष्य में पूरी तरह से कागज रहित और डिजिटल पहचान प्रबंधन की नींव रखता है।

new aadhaar app launch, face ID, QR code features, Aadhar Verification, Digitally Aadhar Verification,
New Aadhaar App Launch

नया आधार ऐप सिर्फ एक एप्लिकेशन नहीं, बल्कि भारतीय नागरिकों को उनकी डिजिटल पहचान पर अधिकार देने वाला एक टूल है।

अब हर नागरिक के पास यह सुविधा है कि वह यह तय कर सके कि उसकी निजी जानकारी किसके साथ, कब और कितनी शेयर की जाए।

यह निश्चित रूप से डिजिटल भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक मजबूत और सराहनीय कदम है।

- Advertisement -spot_img