June New Rules Change: मई का महीना खत्म हो चुका है और जून 2025 में कई नए नियम लागू हों गए हैं। जिनका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।
इनमें LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, क्रेडिट कार्ड नियमों में संशोधन, FD ब्याज दरों में कटौती और EPFO 3.0 जैसी नई सुविधाएं शामिल हैं।
आइए विस्तार से जानते हैं कि जून से क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं।
1. LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं।
मई में 14 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर रखी गई थीं, जबकि 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 17 रुपये की कमी की गई थी।
जून में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 24 रुपए कम हो गए है। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
CNG-PNG और एविएशन फ्यूल की कीमतें
CNG और PNG की नई कीमतें 1 जून से लागू हो गई हैं।
एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी कटौती हुई है, जिससे हवाई यात्रा सस्ती हो सकती है।
2. क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़ा बदलाव
कोटक महिंद्रा बैंक का नया नियम
1 जून से कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं पर ऑटो डेबिट फेल होने पर 2% बाउंस चार्ज लगेगा (न्यूनतम ₹450, अधिकतम ₹5,000)।
मासिक वित्तीय शुल्क 3.5% (वार्षिक 42%) से बढ़कर 3.75% (वार्षिक 45%) हो जाएगा।
यूटिलिटी बिल पेमेंट पर अतिरिक्त शुल्क
कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड से बिजली, पानी जैसे यूटिलिटी बिल भरने पर अतिरिक्त शुल्क लगा सकते हैं या कैशबैक की सुविधा बंद कर सकते हैं।
3. FD ब्याज दरों में कटौती
RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती की संभावना के कारण बैंक FD की ब्याज दरें घटा सकते हैं।
सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल की FD की दर 8.6% से घटाकर 8% कर दी है।
अन्य बैंक भी जून में नई दरें जारी कर सकते हैं।
4. EPFO 3.0: ATM से PF निकासी की सुविधा
1 जून से EPFO 3.0 लॉन्च होगा, जिसमें 9 करोड़ से अधिक सदस्यों को ATM के जरिए PF राशि निकालने की सुविधा मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी घोषणा की थी।
5. आधार अपडेट की मुफ्त सुविधा खत्म
14 जून 2025 तक आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है।
इसके बाद ₹50 का शुल्क लगेगा।
6. UPI ट्रांजैक्शन में बड़ा बदलाव
NPCI के नए नियम के अनुसार, UPI भुगतान करते समय अब केवल रिसीवर का असली नाम (Ultimate Beneficiary) दिखेगा।
QR कोड या संपादित नाम नहीं दिखेंगे।
यह नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स पर लागू होना अनिवार्य है।
7. म्यूचुअल फंड में नया कट-ऑफ टाइम
1 जून से ओवरनाइट म्यूचुअल फंड के लिए:
ऑफलाइन लेनदेन का कट-ऑफ समय: 3 PM
ऑनलाइन लेनदेन का कट-ऑफ समय: 7 PM
इसके बाद किए गए ट्रांजैक्शन अगले वर्किंग डे प्रोसेस होंगे।
जून 2025 में LPG, क्रेडिट कार्ड, FD, EPFO, आधार और UPI से जुड़े नए नियम लागू होंगे, जिनका सीधा असर आम आदमी के खर्चों पर पड़ेगा।
इन बदलावों को समझकर पहले से तैयारी करना जरूरी है ताकि आपके वित्तीय निर्णय प्रभावित न हों।
इस तरह, ये नए नियम जून 2025 से आपकी आर्थिक योजनाओं को प्रभावित करेंगे, इसलिए इन्हें समझकर सही कदम उठाएं।