Homeलाइफस्टाइलNIRF 2024 Ranking:​ NIRF रैंकिंग में टॉप पर रहा ये संस्थान, JNU...

NIRF 2024 Ranking:​ NIRF रैंकिंग में टॉप पर रहा ये संस्थान, JNU और जामिया को मिला ये स्थान

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

NIRF 2024 Ranking:​ शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार, 12 अगस्त 2024 को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की घोषणा कर दी गई है।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने भारत मंडपम में NIRF रैंकिंग की घोषणा की।

इस बार भी NIRF रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास टॉप पर रहा है।

NIRF 2024 Ranking
NIRF 2024 Ranking

आप इस रैंकिंग को आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर चेक कर सकते हैं।

13 अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग –

NIRF की इस बार नौवीं रैंकिंग आई है, जो उच्च शिक्षण संस्थानों को 13 अलग-अलग कैटेगरी में स्थान प्रदान करती हैं।

इसमें यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा और वास्तुकला श्रेणियां शामिल की गई हैं।

ओवरऑल NIRF रैंकिंग में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी 10वें स्थान पर है जबकि ​आईआईटी मद्रास लगातार छठे साल भी टॉप पर रहा है।

NIRF 2024 Ranking:​ ओवरऑल ​टॉप पर ये संस्थान – 
NIRF 2024 Ranking
NIRF 2024 Ranking
  1. IIT मद्रास
  2. IISC बेंगलुरु
  3. IIT मुंबई
  4. IIA दिल्ली
  5. IIT कानपुर
  6. AIIMS दिल्ली
  7. IIT खड़गपुर
  8. IIT रूड़की रूड़की
  9. IIT गुवाहाटी
  10. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
टॉप 5 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में पहले स्थान पर IISC बैंगलोर –

एनआईआरएफ 2024 (NIRF Ranking 2024) के अनुसार टॉप 5 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में पहले स्थान पर आईआईएससी बैंगलोर है।

NIRF 2024 Ranking
NIRF 2024 Ranking

दूसरे स्थान पर JNU, तीसरे पर जामिया मिलिया इस्लामिया, चौथे पर मणिपाल यूनिवर्सिटी और BHU पांचवे स्थान पर काबिज रहा है।

मेडिकल की पढ़ाई के लिए एम्स दिल्ली सर्वश्रेष्ठ, आर्किटेक्चर में आईआईटी रुड़की टॉप पर है।

फार्मेसी में जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय टॉप पर –

फार्मेसी की बात की जाए तो जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय टॉप पर रहा।

NIRF 2024 के अनुसार IIM अहमदाबाद भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान है।

जबकि IISC बेंगलुरु को टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी, आईआईटी मद्रास को टॉप इंजीनियरिंग संस्थान चुना गया​ है।

हिंदू कॉलेज देश का टॉप कॉलेज –

इनके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के हिंदू कॉलेज को देश का टॉप कॉलेज घोषित किया गया है।

इस साल कुल 10,885 संस्थानों ने NIRF 2024 के लिए आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें – हरियाणा में प्राइमरी टीचर के 1456 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा सिलेक्शन

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October