Homeलाइफस्टाइलअब अपने साथ बच्चों की पेंशन का भी करें इंतजाम, जानें क्या...

अब अपने साथ बच्चों की पेंशन का भी करें इंतजाम, जानें क्या है NPS वात्सल्य योजना ?

और पढ़ें

NPS Vatsalya Scheme: अभी तक आप अपनी पेंशन के लिए पैसा जमा करते रहे हैं।

अब सरकार ने ऐसी सुविधा शुरू की है, जिससे आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

NPS वात्सल्य योजना से बच्‍चों की पेंशन पक्‍की

आप अपनी पेंशन के लिए अलग-अलग तरह से सेविंग करते होंगे। अब आप अपने बच्चों की पेंशन का भी इंतजाम कर सकते हैं।

केंद्र सरकार ने बजट 2024 में बच्चों का भविष्य आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक योजना का ऐलान किया था।

ये है एनपीएस वात्सल्य योजना, जिसका शुभारंभ 18 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया।

https://twitter.com/FinMinIndia/status/1836481421868777524

बच्‍चों के फ्यूचर को सुरक्षित करने वाली इस स्‍कीम के तहत निवेश और पेंशन कंट्रीब्‍यूशन के लिए एक आसान विकल्‍प मिलता है।

इस योजना के तहत माता-पिता अपने बच्‍चों के फ्यूचर को सिक्‍योर करने के लिए फंड जमा कर सकेंगे।

बच्‍चे की उम्र 18 साल के होने के बाद यह NPS में बाय डिफॉल्ट चेंज हो जाएगी।

1000 रुपए से खुलेगा खाता, सालाना हजार रुपए का योगदान

सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत ही इस योजना को शुरू किया है।

माता-पिता ऑनलाइन,  बैंक या डाकघर जाकर NPS वात्सल्य योजना के लिए खाता खुलवा सकते हैं।

खाता खोलने के लिए कम से कम 1,000 रुपए शुरुआत करनी होगी।

इसके बाद अंशधारकों को सालाना 1,000 रुपए का योगदान करना ही होगा।

हालांकि NPS वातसल्य के खातों से निकासी कैसे होगी, इसके लिए नियम अभी तय किए जा रहे हैं।

इसलिए अभी ये साफ नहीं किया गया है कि क्या इसकी निकासी NPS की तरह ही होगी या कुछ अलग व्यवस्था की जाएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि एनपीएस वात्सल्य योजना पहले से ही चली आ रही बस इसका का विस्तार बच्चों तक किया गया है।

यह भविष्य की आय सुनिश्चित करते हुए लोगों को बचत का विकल्प मुहैया कराएगा।

मिलेगा जबरदस्त रिटर्न और सुनिश्चित आय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पिछले 10 सालों में एनपीएस का फायदा 1.86 करोड़ लोगों ने उठाया है।

इसके तहत अब 13 लाख करोड़ रुपए का टोटल फंड है।

इसमें 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का खाता खोला जा सकता है, और 18 साल पूरे होने पर ये अपने-आप रेग्युलर एनपीएस खाते में कन्वर्ट हो जाएगा।

NPS Vatsalya Scheme
NPS Vatsalya Scheme

हालांकि एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत खोले गए खाते में पेंशन केवल 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर ही आएगी।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनपीएस ने शेयर, कॉरपोरेट डेट और सरकारी बॉन्ड्स में निवेश पर क्रमशः 14 प्रतिशत, 9.1 प्रतिशत और 8.8 प्रतिशत का रिटर्न हासिल किया है।

18 साल के बाद खाता NPS में बदल जाएगा

सरकारी स्कीम एनपीएस वात्सल्य योजना का सब्सक्रिप्शन लेने वाले 18 साल से कम उम्र के बच्चों को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) कार्ड मिलेगा, मतलब साफ है कि बच्चों की पेंशन पक्की होगी।

18 साल की उम्र के बाद एनपीएम वात्सल्य योजना का खाता खत्म हो जाएगा और यह खाता नॉर्मल एनपीएस खाते में बदल जायेगा फिर खाता धारक खुद इसे आगे चला सकता है।

NPS Vatsalya Scheme
NPS Vatsalya Scheme

18 साल की उम्र पूरी होने जाने के बाद 3 महीने के भीतर खाते का KYC कराना आवश्यक होगा।

व्यस्क होने के बाद खाताधारक इसे अपनी इच्छानुसार बंद भी करा सकता है।

ऐसा नहीं है कि इस स्कीम में निवेश करने पर बच्चे के 18 साल का होने से पहले पैसा नहीं निकाला जा सकता है।

NPS Vatsalya Scheme
NPS Vatsalya Scheme

NPS खाता खुलवाने के तीन साल की अवधि के बाद इससे आंशिक निकासी यानी बच्चे के नाम से जमा रकम का 25 फीसद पैसा निकाला भी की जा सकेगा।

लेकिन, यह लाभ बच्चे के 18 साल को होने तक तीन बार से ज्यादा नहीं लिया जा सकेगा।

वात्‍सल्‍य योजना की शर्तें, कौन कर सकता है निवेश?

NPS Vatslya अकाउंट प्रमुख बैंकों, इंडिया पोस्ट, पेंशन फंड आदि में मौजूद पॉइंट्स ऑफ प्रेजेंस (POP) और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ई-NPS के माध्यम से खोले जा सकते हैं।

इस योजना के तहत इंवेस्ट किया गया पैसा 3 साल की लॉक इन पीरिएड के बाद अधिकतम तीन बार पैसा निकाला जा सकता है।

NPS Vatsalya Scheme
NPS Vatsalya Scheme

2.5 लाख रुपये से ज्यादा के अमाउंट पर धनराशि का 80% वार्षिकी खरीदने के लिए उपयोग किया जाता है, जबकि 20% एकमुश्त निकाला जा सकता है।

वहीं, 2.5 लाख या उससे कम के अमाउंट को एक बार में ही निकाला जा सकता है।

एनपीएस वात्सल्य योजना NRI समेत सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है।

नाबालिगों के कानूनी अभिभावक भी एनपीएस वात्सल्य खाता खोल सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें – लाड़ली बहना के बाद अब बेटियों के माता-पिता को भी पेंशन देगी सरकार, ऐसे करें अप्लाई

- Advertisement -spot_img