OLA Dash App: पिछले कुछ सालों में भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। जिसकी वजह से इनकी काफी डिमांड भी है।
इसी कड़ी में अब ओला कैब्स भी भारत के फूड डिलीवरी मार्केट में एंट्री करने जा रही है, जिससे जोमेटो और स्विगी जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।
इस ऐप की सबसे खास बात ये है कि इसके जरिए सिर्फ 10 मिनिट में फूड डिलीवर होगा।
शायद आपको यकीन न हो लेकिन ये सच है।
इस बात की जानकारी ओला के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।
सिर्फ 10 मिनिट में डिलीवर होगा फूड
भाविश अग्रवाल की कंपनी ओला कैब्स ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म की मदद से भारत के बढ़ते क्विक फूड डिलीवरी मार्केट में एंट्री कर रही है।
बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा-
हां, ONDC के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को हम अगले स्तर पर ले जा रहे हैं!
आज पूरे भारत में भोजन और अन्य कैटेगरी का विस्तार किया जा रहा है। इसमें 10 मिनट फूड डिलीवरी भी शामिल है।
आगे उन्होंने कहा कि ONDC कमर्शियल का भविष्य है!
ONDC डिजिटल नेटवर्क पर चीजों और सर्विस के आदान-प्रदान के लिए ओपन नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए सरकार बेक्ड इनिशिएटिव है।
Yep, taking our @Olacabs commitment to @ONDC_Official to the next level! Scaling food and other categories across India today. Including 10min food.
ONDC is the future of commerce! https://t.co/wrknQhtnuG
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 18, 2024
बेंगलुरु में लॉन्च हुई ओला डैश ऐप
ओला ने सबसे पहले बेंगलुरु में अपनी नई सेवा ओला डैश लॉन्च की है।
रिपोर्ट के अनुसार डैश सेवा ओला के मेन एप्लिकेशन के फूड डिलीवरी सेक्शन में लाइव है।
एप्लिकेशन में रेस्तरां की लिस्ट 1 किलोमीटर के दायरे में तय की जाती है।
6 महीने बाद बंद कर दी गई थी ग्रोसरी सर्विस
इससे पहले ओला डैश कंपनी की 10 मिनट की ग्रोसरी डिलीवरी सर्विस थी। जो लॉन्च होने के 6 महीने बाद 2022 में बंद कर दी गई थी।
फिलहाल ओला ONDC प्लेटफॉर्म के माध्यम से फूड और बेवरेज सर्विस देता है, लेकिन यह सुविधा केवल सीमित शहरों में उपलब्ध है।
ये खबर भी पढ़ें-
New Year Celebration में भी नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, जारी रहेगा BAN