Homeलाइफस्टाइलOLA करेगा Google Maps की छुट्टी, यूज करेगा अपना देसी नेविगेशन App

OLA करेगा Google Maps की छुट्टी, यूज करेगा अपना देसी नेविगेशन App

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

OLA Will Replace Google Maps: कई बार ऐसा होता है कि ओला राइड बुकिंग के दौरान आप गलत रास्तों पर पहुंच जाते हैं, कई बार तो कार के Google Maps को फॉलो करने की वजह से नदी में गिरने की खबरें भी आई हैं।

ऐसे में ओला अपने यूजर्स के लिए एक खास नेविगेशन ऐप शुरू करने जा रहा है, जिसमें कई सुविधाएं भी होगी।

ओला का इन हाउस नेविगेशन ऐप
ओला के को-फाउंडर भाविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कंपनी नया नेविगेशन ऐप ला रही है, जो ओला ऐप के साथ लिंक रहेगा।

खास बात यह है कि इस ऐप को ओला ने खुद इन हाउस डेवलप किया है, जिसे AI जेनरेटिव बेस्ट असिस्टेंट Krutrim की मदद से बनाया गया है।

मिलेंगी ये सुविधाएं

  • इस पोस्ट के मुताबिक नया ओला मैप एक साल के लिए बिल्कुल फ्री रहेगा।
  • साथ ही ओला मैप में रियल टाइम ट्रैफिक देखने की सुविधा मिलेगी।
  • इसके अलावा अगर रास्तों में कोई बदलाव होता है, तो उसे तुरंत अपडेट भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  Threads: सिर्फ एक साल में बनाया 175 मिलियन यूजर्स का अनोखा रिकॉर्ड

गूगल मैप पर नहीं हैं ये सुविधाएं
बात करें गूगल मैप की तो अभी इस ऐप में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिस वजह से कई बार राइड गलत पते पर पहुंच जाती हैं और इसकी वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं।

मिलेगी ओपन स्ट्रीम मैप की सुविधा
ओला मैप में AI बेस्ड एल्गोरिदम दिया जाएगा, जिसमें कार का रियल-टाइम डेटा इंटीग्रेट रहेगा।
साथ ही इसमें ओपन स्ट्रीट मैप की सुविधा मिलेगी, जिससे सही एड्रेस पर पहुंचने में आसानी होगी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर और ओला कैब से होगी शुरुआत
ओला की ओर से शुरुआत में इलेक्ट्रिक स्कूटर और ओला कैब में ओला मैप की सुविधा दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- How To Dry Car: कार में घुस गया है बारिश का पानी तो इन 9 टिप्स की मदद से सुखाएं

- Advertisement -spot_img