PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 में जो युवा आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके लिए एक और मौका है।
अभ्यर्थियों को इसमें अप्लाई करने का एक दूसरा चांस मिल रहा है, क्योंकि रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ गई है।
आईए जानतें हैं कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आप कब तक आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के आवेदन की अंतिम तिथि
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर 2024 कर दी गई है।
युवा उम्मीदवारों को विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना के तहत युवाओं को 80,000 इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे, जो 24 विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध हैं।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का संचालन कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) द्वारा किया जा रहा है।
इसके तहत युवाओं को उद्योगों के साथ काम करने का बहुमूल्य अनुभव मिलेगा, जो उनके करियर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के अंतर्गत युवा उम्मीदवारों को टाटा कंसल्टेंसी, विप्रो, रिलाइंस, टीसीए, टेक महिंद्रा जैसी 500 कॉरपोरेट और सरकारी कंपनियों में काम का मौका मिलेगा।
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में अभ्यर्थी बैंकिंग, ऑयल, ट्रेवल जैसे अनेक क्षेत्रों में अपनी योग्यता और इच्छानुसार फॉर्म भर सकते हैं।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के ये है लाभ
इस योजना के तहत चयनित इंटर्न को 5,000 रुपये प्रति माह भत्ता दिया जाएगा।
इसमें से 500 रुपये इंटर्नशिप प्रदान करने वाली कंपनी अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड से देगी।
सरकार की ओर से 4,500 रुपये का अंशदान दिया जाएगा।
यह भत्ता युवाओं को अपने अनुभव पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ उनके वित्तीय बोझ को कम करने में मदद करेगा।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम में हाई स्कूल, आईटीआई सर्टिफिकेट, पॉलीटेक्निकल इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीफॉर्मा जैसे कोर्स करने वाले अभ्यर्थी फॉर्म भर सकेंगे।
वहीं ऐसे अभ्यर्थी जो आईआईटी, आईआईएम, आईआईआईटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में पढ़ रहे हैं, वो भी पीएम इंटर्नशिप में आवेदन के योग्य नहीं है।
सीए, सीएमए, सीएस एमबीए,सीएमए या मास्टर्स डिग्री या इससे ऊपर की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी इसमें अप्लाई नहीं कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
अब होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी को फॉर्म में मांगी गई अन्य डिटेल अपलोड करनी होगी।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड कर दें।
फॉर्म को फाइनली चेक करें और सब्मिट कर दें।
आखिर में फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
इसके अलावा शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता भी होगी।
ये आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है, इसके लिए उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट देखते रहें।
इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को संबंधित पोर्टल, ईमेल और फोन के माध्यम से अपडेट प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए योग्यता
उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ध्यान रहे कि आवेदनकर्ता के परिवार की सलाना आय 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
अभ्यर्थी रेगुलर एजुकेशन कोर्स की पढ़ाई या कहीं फुल टाइम जॉब ना कर रहे हो।
ऑनलाइन/डिस्टंट लर्निंग प्रोग्राम से पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थी इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें – PM Internship Yojana के लिए आवेदन शुरू, 500 कंपनियां देंगी युवाओं को मौका