Homeलाइफस्टाइलOnePlus Nord 4: 100W फास्ट चार्जिंग और 5500mAh की बैटरी फीचर के...

OnePlus Nord 4: 100W फास्ट चार्जिंग और 5500mAh की बैटरी फीचर के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस नॉर्ड 4

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

OnePlus Nord 4 : OnePlus के Summer Event में मंगलवार को वनप्लस नॉर्ड 4 को लॉन्च किया गया।

OnePlus Nord 4 में 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ-साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।

साथ ही फोन में 50MP प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। नया नॉर्ड वनप्लस नॉर्ड 3 का अगला वर्जन है।

आइए जानते हैं OnePlus Nord की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में –

OnePlus Nord 4 की कीमत

वनप्लस नॉर्ड 4 को तीन स्टोरेज वैरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल 8जीबी+128जीबी की कीमत 29,999 रुपये है।

8जीबी+256जीबी वेरिएंट 32,999 रुपये और 12जीबी+256जीबी स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये है। स्मार्टफोन की बिक्री 3 अगस्त से शुरू होगी।

OnePlus Nord 4 Specifications

कैमरा

वनप्लस नॉर्ड 4 डुअल रियर कैमरा के साथ आता है।

इसके बैक पेनल पर 50MP सोनी LYT सेंसर और 8MP का सोनी अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है।

वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी 

वनप्लस नॉर्ड 4 में 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

डिजाइन

कंपनी का पहला All-metal Unibody 5जी स्मार्टफोन जो AquaTouch टेक्नोलॉजी से लैस है।

यह आईपी65 रेटिड स्मार्टफोन है।

डिस्प्ले

OnePlus Nord 4 में 6.74 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है।

यह सुपर Fluid AMOLED स्क्रीन जो अल्ट्रा एचडीआर, 2150 निट्स और 120Hz रिफ्रेट रेट को सपोर्ट करती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Android 14 पर लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड 4 को कंपनी द्वारा चार साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और छह साल की सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।

प्रोसेसर

वनप्लस के नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 प्लस जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

फोन में 2.8 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की कैपेसिटी है।

अन्य फीचर्स

फोन में फेस अनलॉक और नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर है।

कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

वनप्लस नॉर्ड 4 में AI Audio Summary, AI Note Summary, AI Text Translate और AI Linkboost के साथ आता है।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October