HomeTrending NewsRule Change From 1 December: OTP से लेकर LPG तक, 1 दिसंबर...

Rule Change From 1 December: OTP से लेकर LPG तक, 1 दिसंबर से बदल गए हैं ये 5 नियम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rule Change From 1 December: 1 दिसंबर 2024 से कई जरूरी बदलाव लागू हो गए हैं।

इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। क्योंकि ये सभी बदलाव दैनिक जीवन की जरुरतों से जुड़े हुए हैं।

तो आइए जानते हैं इन 5 अहम बदलावों के बारे में…

1. OTP के लिए करना होगा इंतजार

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के ट्रेसेबिलिटी नियम लागू होने के बाद, ग्राहकों को अब OTP प्राप्त करने में ज्यादा समय लग सकता है।

पहले यह नियम 31 अक्टूबर तक लागू होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका इसलिए, अब टेलीकॉम कंपनियां इसे 1 दिसंबर से लागू किया है।

इसका उद्देश्य फिशिंग और स्पैम से बचाव है, जिससे सभी मैसेज ट्रैसेबल होंगे।

TRAI ने अनचाहे कमर्शियल मैसेज और अटैक्स को रोकने के लिए ट्रेसेबिलिटी नियमों को लागू करने का फैसला किया है। हालांकि, कुछ कंपनियों को इसे लागू करने में समस्या हो रही है, जिससे OTP मैसेज में थोड़ी देरी हो सकती है।

2. LPG सिलेंडर प्राइस चेंज

हर महीने की तरह 1 दिसंबर से भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

नवंबर की शुरुआत में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ था।

ऐसे में उम्मीद है कि इस बार घरेलू गैस सिलेंडर (14 किलोग्राम) की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।

3. SBI क्रेडिट कार्ड रूल चेंज

SBI क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए भी 1 दिसंबर से बड़ा बदलाव है।

खासतौर पर जो लोग डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म पर लेन-देन करते हैं, उनके लिए अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।

SBI कार्ड्स की वेबसाइट के अनुसार, 48 क्रेडिट कार्ड्स से जुड़े डिजिटल गेमिंग ट्रांजैक्शन पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स लागू नहीं होंगे।

4. एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में बदलाव

1 दिसंबर से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।

यह बदलाव हवाई यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसका असर फ्लाइट टिकट की कीमतों पर पड़ सकता है।

देश की मुख्य सरकारी तेल कंपनियों ने 1 सितंबर 2024 को एटीएफ फ्यूल की कीमतों में 4.6 फीसदी की कटौती की घोषणा की है।

अब राजधानी दिल्ली में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 4,495.5 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

पहले एटीएफ फ्यूल की कीमत 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर थी।

5. फ्री आधार अपडेट

अगर आप आधार कार्ड में फोटो, नाम, पता, जेंडर जैसी डिटेल अपडेट करवाना चाहते हैं तो 14 दिसंबर 2024 तक फ्री में करा सकते हैं। इसके बाद आधार कार्ड डिटेल अपडेट करवाने के लिए फीस देनी होगी।

अगर पिछले 10 साल से आधार में कोई डिटेल अपडेट नहीं कराई है तो भी आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।

माय आधार पोर्टल (My Aadhaar Portal) पर जाकर फ्री में आधार डिटेल अपडेट कर सकते हैं।

आधार कार्ड की डिटेल अपडेट करने के लिए आपको वोटर आईडी, राशन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है।

- Advertisement -spot_img